Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुठभेड़ में 11 लाख के ईनामी नक्सली एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्या...

मुठभेड़ में 11 लाख के ईनामी नक्सली एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्या ढेर

सुकमा। भेज्जी थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेशपुरम के जंगल में 8 लाख इनामी नक्सली एलओएस कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम) एवं अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुकमा की डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन सीआरपीएफ 219  बटालियन व अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी। सोमवार सुबह सुबह लगभग 5:30 बजे दंतेशपुरम के जंगल में हुई मुठभेड़ में 8 लाख इनामी एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा एवं 3 लाख की इनामी महिला नक्सली एलओएस सदस्य पोडियम भीमे को ढेर कर दिया है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल के जवान दंतेशपुरम के जंगल में मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। इलाके की सर्चिंग में एक महिला नक्सली और सहित दो नक्सलियों के शव बरामद कर, प्रारंभिक शिनाख्ति में 8 लाख का इनामी नक्सली गोलापल्ली एसओएस कमांडर मड़कम एर्रा और 3 लाख की इनामी महिला नक्सली एर्रा की पत्नी पोडिय़ाम भीमे के रूप मे की गई है। मारे गये ईनामी नक्सली बड़ी-बड़ी नक्सली वारदात में शामिल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments