Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को पद और मन की इच्छाएं...

मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को पद और मन की इच्छाएं होंगी पूरी, पढ़ें दैनिक राशिफल

आज 7 नवम्बर का राशिफल

मेष –आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं। नौकरी में बदलाव के लिए भी आप योजना बना रहे थे, तो आपके वह प्रयास में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में ढील देने से बचना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है। घर परिवार में चल रही समस्याओं से भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
विज्ञापन

वृषभ –आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपका कोई पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, इसलिए पार्टनरशिप में कोई डील फाइनल करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें। परिवार में सदस्यों से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगे। आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर टेंशन बनी रहेगी। आपको अपने किसी मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा।
मिथुन –क संपति के प्राप्ति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपको कोई नया पद मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आपके कामों से खुश रहेंगे,  जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा। माता-पिता से आप कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।
कर्क –आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। परिवार में लंबे समय से यदि कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह भी काफी हद तक दूर होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी पारिवारिक समस्याओं भी मिल बैठकर दूर होगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments