Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़भाजपा महिला मोर्चा की सुषमा रायपुर व मीनल धमतरी की प्रभारी बनीं

भाजपा महिला मोर्चा की सुषमा रायपुर व मीनल धमतरी की प्रभारी बनीं

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने किया मोर्चा-प्रकोष्ठों में प्रभारियों की नियुक्त

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा लगभग सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों में प्रभारियों को नियुक्त करने में लगी है। भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने नए प्रभारियों की सूची जारी की है। इसमें रायपुर शहर में सुषमा खलको, रायपुर ग्रामीण में ममता साहू व धमतरी में मीनल चौबे को जिला प्रभारी बनाया है।

इसी तरह बलौदाबाजार में नंदिनी राजवाड़े, गरियाबंद में अलका चंद्राकर, महासमुंद में अर्चना चौबे, धमतरी में मीनल चौबे, भिलाई में सरिता मिश्रा, दुर्ग में स्वाती साहू, बेमेतरा में माया बेलचंदन, बालोद में आशा दुबे, राजनांदगांव में शीतल नायक, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भावना बोहरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सरोजनी बंजारे, कवर्धा में लक्ष्मी साहू, कांकेर में हेमलता शर्मा, कोंडागांव में दीप्ति पांडेय, नारायणपुर में ईशा श्रीवास्तव, बस्तर में संख्या तिवारी, दंतेवाड़ा में नीता शाह, सुकमा में सुमनप्रभा यादव, बीजापुर में सरिता उईके, बिलासपुर में लक्ष्मी बघेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में किरण मरकाम, मुंगेली में संध्या सिंह, सक्ती में मीरा मिहिर पतकी, जांजगीर-चांपा में पुनीत डहरिया, कोरबा में सुनिती राठिया, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शीला तिवारी, रायगढ़ में मंजू सिंह, जशपुर में गीतांजलि पटनायक, सरगुजा में सावित्री दास मार्या, सूरजपुर में अरुणा सिंह, बलरामपुर में शांति सिंह, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में उमेश्वरी राजवाड़े और कोरिया में प्रवीण सिंह को प्रभारी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments