कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करती है,भाजपा अडानी अंबानी का कर्ज माफ करती है – भूपेश बघेल
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल हुए भूपेश बघेल
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष किया कांग्रेस प्रवेश
बलौदाबाजार एवं कसडोल विधानसभा के सैकड़ो भाजपाईयों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की,
बलौदा बाजार जिले में गुरुवार को बलौदा बाजार विधानसभा.कसडोल और भाटापारा, विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया।इसके पहले शहर में एक भव्य रैली निकाली गई,रैली में हजारो कि संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए,साथ ही इस रैली में सीएम भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज भी शामिल हुए…|
इस मौके पर दशहरा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है, जबकि मोदी जी ने साढ़े 14 लाख करोड़ रुपये उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया, किसी ने सवाल नहीं खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यदि गलती से भी बीजेपी की सरकार आ गई तो छत्तीसगढ़ के खदान, नगरनार स्टील प्लांट सब निजी हाथों में बेच दिया जाएगा। कांग्रेस की लड़ाई हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ रही है। हमने पहले पहले अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। हमारे नेता राहुल गांधी जी और खडग़े जी आज भी हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ को लूटने वालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल खड़ा किया कि आज खदान, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, फैक्ट्री किसे बेचा जा रहा है। इस पर जनता ने जवाब दिया अडानी को।
उन्होंने कहा कि हमने पहले साल में 82 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की शुरुआत की जो आज 130 लाख मैट्रिक टन तक पहुंच गयी है। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 86 लाख से घटाकर इसे 61 लाख कर दिया है। वहीं महंगी बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अडानी से अधिक दामों में कोयला खरीदने के चलते बिजली की कीमत बढ़ गई है।
हमारे बटन दबाने से हितग्राहियों की जेब में पैसा जाता है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में आम जनता की आय बढ़ी है। हम बटन दबाते हैं तो किसानों, भूमिहीन मजदूरों, गोबर विक्रेताओं की जेब में पैसा जाता है। कोरोना के समय में कांग्रेस की सरकार ने तीन महीने का राशन एडवांस में जरूरतमंदों को पहुंचाया। 26 लाख लोगों को मनरेगा से काम दिया। आज हर परिवार को 35 किलो चावल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, अंग्रेजी कॉलेज, हाफ बिजली बिल, हाट बाजार क्लिनिक का लाभ मिलता रहे इसलिए फिर से कांग्रेस की सरकार लाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मै हितग्राहियों की जेब में पैसा डालने बटन दबाता हू,,इस बार बटन दबाने की बारी आप लोगों की है. 17 नवंबर को मतदान केंद्र में जाकर कांग्रेस के पंजे का बटन दबाना है। मुख्यमंत्री ने बलोदा बाजार की तीनों सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है..
बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा हुए कांग्रेस में शामिल
नामांकन रैली के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष आज बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक प्रमोद शर्मा ने अपने हजारो कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर पार्टी में विधिवत् प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी मातृ संस्था है उन्होने अपनी राजनैतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस पार्टी से ही की थी।आज उन्हे अपने घर वापसी पर अत्यंत प्रसन्नता है साथ ही उन्होने ने जिले की तीनो विधानसभाओं की जीत कस दावा करते कहा बलौदाबाजार विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की एतिहासिक जीत होंगी।चुनावी सभा के बाद कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी बलोदा बाजार विधानसभा से शैलेश नितिन त्रिवेदी भाटापारा विधान सभा के प्रत्याशी इंद्र कुमार साव.. और कसडोल विधानसभा के प्रत्याशी संदीप साहू ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमीअध्यक्षराम गिडलानी,वरिष्ठ काग्रेसी नेता ओम गोयल,शिव अग्रवाल,अजितेश शर्मा.आदर्श अग्रवाल, बलौदाबाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,प्रभारी अशोक आहूजा, विधायक शकुंतला साहू, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम गिरी,रूपेश ठाकुर, भुनेश्वर वर्मा, केके नायक, विनोद अग्रवाल, अमर मंडावी, देवा टंडन, बलदाउ साहू, सुनील कुर्रे, गुरुदयाल यादव, रामप्रसाद वर्मा, दिनेश यदु, सीमा वर्मा, परमेश्वर यदु, जितेंद्र नवरत्न, प्रभारी महामंत्री गोपी साहू, रोहित साहू, नीलेश बंजारे ,तुलसी वर्मा, जुगल भट्टर, प्रभाकर मिश्रा, राजा तिवारी, मनोज प्रजापति, शैलेंद्र बंजारे, देवेंद्र बंजारे, कलिंद्री वर्मा सहित बड़ी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए
बात भरोसे की है जो मतदाताओं को सिर्फ कांग्रेस पर है; शैलेश
नामांकन के दौरान वीसीएन से बात करते हुए शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेश वासियों को कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पूरा भरोसा है.बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कांग्रेस को जीताने का पूरी तरह से मन बना लिया है, और मुझे विश्वास है कि बलौदा बाजार विधानसभा से हम भारी मतों से जीतेंगे.. श्री त्रिवेदी ने कहा कि लोगों को पता है कि बीजेपी वह सब नहीं करेगी जो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया है, और आगे भी करने वाली है बात गारंटी की नहीं है बात भरोसे की है जो लोगों को सिर्फ कांग्रेस पर है