बेमेतरा जिले के बिरनपुर ग्राम में हुई घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश देखा जा रहा है। यही वजह है कि विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान आज पूरा प्रदेश बंद है और बंद का समर्थन चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम दुकानदारों ने स्वत ही समर्थन दिया है।
तिल्दा नेवरा ,खरोरा शहर में भी बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है।हालांकि आवागमन को किसी तरह से बाधित नहीं किया गया है। वही स्कूल कालेज में जहां परीक्षाएं है यथावत हुए,लेकिन जहां पढ़ाई के लिहाज से कक्षाएं संचालित हो रही है वे बंद रहे। स्कूल के बस नहीं चले उन्होने पैरेंट्स को सूचना दे दी थी। बंद को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था की है।विश्व हिन्दू परिषद ने बिरनपुर मामले को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बिरनपुर के हमारे हिन्दू शूर वीर रहे भाई भुनेश्वर साहू को लवजिहाद के विरोध करने पर जिहादियों ने चाकू गोद कर मार दिया है, और पूरे हिन्दू समाज को चुनौती दी है कि जिहादी मानसिकता के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देकर अशांति का वातावरण बनाना चाहते हैं।
वीएचपी के द्वारा बंद को लेकर रविवार शाम को तिल्दा शहर में लाऊड स्पीकर से मुनादी कराई थी उसके बाद सोमवार सुबह वीएचपी,धर्म सेना ,और भाजपा कार्यकर्ता बंद को लेकर शहर की सड़क पर उतरे और दुकानों को बंद कराया। विश्व हिंदु परिषद के छत्तीसगढ़ बंद को लेकर तिल्दा में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था की है। टीआई सुदर्शन ध्रुव दल-बल के साथ पेट्रोलिंग करते हुए दिखे.. इसके अलावा हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स क्रिकेट को तैनात किया गया, ताकि कहीं भी किसी नागरिकों को परेशानी होगी तो थाना प्रभारी से या उनके मोबाइल नंबर से संपर्क कर अपनी परेशानी से अवगत करा सके.. विश्व हिंदू परिषद धर्म सेना और भाजपा के नेताओं ने घटना की न्यायिक जांच कराने दोषियों पर कड़ी कार्य करने की मांग की है..