तिल्दा नेवरा में तहसील कार्यालय के पास होली कि शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल हो गाए दोंनो को सरकारी अस्पताल लाया गया। इनमें एक की हालत गंभीर है |
घटना केसबंध में बताया कि एक यवक अपने साथी के साथ सिनोधा से तिल्दा आया था ,तहसील कार्यालय के पास स्टेशन रोड से आरही बाइक से सीधी टक्कर हो गई |इस हादसे में दोनों बाइक चला रहे युवक घायल हो गाए..दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया इनमे सिनोधा निवासी युवक को गभीर छोटे आई है उसकी हालत गंभीर है,पुलिस मामले जाच कर रही है