अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा नए वाटर कूलर से यात्रियों को मिलेगी राहत..
तिल्दा नेवरा-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रेरणा से महिंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड ग्राम परसदा सरोरा के सहयोग से तिल्दा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 2 पर रेल यात्रियों को स्थाई रूप से चाहिए तल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने लगाए गए वाटर कूलर का बुधवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिलानी ने उद्घाटन किया..। इस मौके पर महिंद्रा स्टील के मनोज अग्रवाल,शमनलाल खूबचंदानी विशेष रूप से उपस्थित थे..
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हम मानव हैं, और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जो समाज सेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं, तथा लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं| जीवन में समाज सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाज सेवा के लिए भी समय अवश्य देना चाहिए
उद्घाटन के अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों के बीच संबोधित करते हुए राम गिडलानी..
छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी ने कहा कि महिंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड से प्रदत वाटर कूलर तिल्दा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 2 पर लगाया गया है\ इस वाटर कूलर लगने के बाद निश्चित रूप से ट्रेन यात्रियों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा.. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए महिंद्रा स्पंज के द्वारा जो कार्य किया है, वह सराहनीय है ,ऐसे भी क्षेत्र मे जब से इस संयंत्र की स्थापना हुई है तब से पूरी सेवा भावना से,दिन दुखियोकि सेवा और जन सहयोग के कार्य किए जाते है ..
महिंद्रा स्पंज एवं पावर लिमिटेड के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है, अपनों के लिए तो हर व्यक्ति करता है. लेकिन दूसरों के लिए सेवा करने का मजा ही कुछ और है ,उन्होंने कहा कि सेवा करने की सीख हमें विरासत में पूज्य पिताश्री से मिली है.. और हम अपने पिता के प्रेरणा से सदेव सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे.. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिंद्रा स्पंज की ओर से उरकुरा और रायपुर में भी पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाए जाएंगे..
इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री मुरली अग्रवाल श्याम सुंदर अग्रवाल विशंभर अग्रवाल महेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सत्यनारायण मित्तल, संजय रायका, शिव अग्रवाल सुरेश अग्रवाल; शंकर लाल शर्मा; कैलाश अग्रवाल ,सतीश अग्रवाल,किशोर सेतपाल हीरानंद भोजवानी, संजय अग्रवाल, जय नारायण अग्रवाल, रवि गांधी. सहित नगर के गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे