पेंशनर दिवस पर हुआ पेंशनरों का सम्मान
तिल्दा-नेवरा .. पूर्व सांसद श्रीमती छाया वर्मा एवं पूर्व विधायक जनक राम वर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित कर पेंशनरों का सम्मान किया गया। पेंशनर संघ अपने सीनियरों के सम्मान में हर साल सम्मान समारोह आयोजित करता रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के वरिष्ठ व वृद्धजन नई पीढ़ी के प्रेरणास्रोत होते हैं। वे समाज को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन देते रहते हैं। ऐसे में बुजुर्गों का सम्मान करना एक सराहनीय परंपरा है जिसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए
इस मौके श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि इस आयोजन के लिए मैं पेंशनर संघ का तहे दिल से स्वागत और सम्मान करती हूं.. साथ ही शासकीय कार्यों को निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व को ईमानदारी के साथ निभा कर सेवानिवृत्त हुए सभी को बधाई देती हूं.. छाया वर्मा ने कहा कि यदि पेंशनरों को किसी प्रकार की कोई समस्या होगी तो हमेशा में उनके साथ रहूंगी..
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडे ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि तिल्दा विकासखंड में जनप्रतिनिधियों द्वारा पेंशनर दिवस पर पेंशनरों को सम्मानित करने का यह प्रथम अवसर है जो अभूतपूर्व और अद्वितीय है जिसका ह्रदय से सम्मान करता हूँ। बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोकप्रिय विधायक जनकराम वर्मा ने कहा कि आप अपना ज्ञान बांटें है, आप सब सयान है और आपके अनुभवों का लाभ समाज को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास तभी होगा जब छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा और मौजूदा सरकार इस दिशा में वांछित कार्य कर रही है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि पेंशनरों की पेंशन संबंधित समस्याओं के निराकरण करने के लिए स्टेट बैंक नेवरा के शाखा प्रबंधक नीतेश श्रीवास और बैंक आफ बडौदा के शाखा प्रबंधक बारीक से पहल करने का अनुरोध किया । दोनों शाखाओं के प्रबंधकों ने विभिन्न पेंशनधारी साथियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समाधान किया और सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद तिल्दा नेवरा के सभापति लक्ष्मीनारायण वर्मा, सोसाइटी अध्यक्ष गजानंद वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवदास टंडन, संतोष सक्सेना, प्रशान्त गुप्ता, प्रमोद वर्मा, प्रेमनारायण साहू, भानु वर्मा, रमेश वर्मा, दिलीप वर्मा और जनेन्द्र बघेल विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी की उपस्थित में पेंशनधारी साथियों का गुलाल, शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। कवि ऋषि कुमार वर्मा और यशवंत कुमार वर्मा ने अपने कविता और गीत से सबको भावविभोर कर दिया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के तिल्दा शाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के सचिव भागीरथी पान्से, रामचंद्र वर्मा, चन्द्रकुमार वर्मा, शिवप्रसाद बर्मन सहित छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के समस्त पेंशनर साथी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संघ के कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर ने किया।