तिल्दा नेवरा के प्रतिष्ठित व्यवसाई होतचंद हरीरामानी का शनिवार शाम को निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 12बजे किया जाएगा,वे ओम प्रकाश हरीरामानी, रामचंद, राजेश के पिता, कपड़ा मार्केट संघ के अध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व कोषाध्यक्ष आलमचंद हरिरामानी, हीरानंद हरीरामानी के बड़े भाई, तथा राजकुमार, इंद्र कुमार, अशोक कुमार, विजय कुमार, कन्हैया, सुरेश के चाचा एवं संजय, जैकी, नवीन, सागर, विनोद हरीरामानी के दादा थे