तिल्दा-नेवरा- तिल्दा कोटा रोड पर स्थित सारथी ट्रेडर्स के पास कार की टक्कर के बाद बाइक सवार खड़े ट्रेलर से टकरा गया .इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद युवक के परिजनों समेत 300 से ज्यादा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बवाल करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने गैरेज के बाहर खड़े वाहन को आग के हवाले कर दिया।उसके बाद मोहल्ले के लोग तिल्दा थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
उधर जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण कप्तान कीर्तन राठौड़ सहित पुलिस बल तिल्दा पहुंच गया है, स्थिति नियंत्रण में है.. दूसरी तरफ भाजपा के कुछ छुट भैया नेता राजनीति रोटी सेकने के लिए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग कर हैं. माहोल को बिगाड़ने में लगे है,देर रात तक बस्ती के लोग और भाजपा के स्थानीय नेता जय श्री राम के नारे लगाकर पुलिस का विरोध करते हुए तिल्दा थाने के सामने बैठे हुए है..
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात लगभग 8:30 बजे नेवरा बस्ती निवासी राहुल साहू अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी सारथी ट्रेडर्स के सामने खडे ट्रेलर से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रक से टकराने के पहले वह कार से टकराया था, बचने के लिए उसने गाड़ी को साइड किया और वह खड़े ट्रक से टकरा गया.
उधर इस हादसे की जब जानकारी मोहल्ले वासियों को हुई तो बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और ट्रक को सड़क किनारे खड़े करने का विरोध करते हुए आक्रोशित हो गए ,उसके बाद लोगों ने ट्रेलर को आग हवाले कर दिया.. शराब के नशे में कुछ लोग जातिगत बातें कर नारेबाजी करने लगे.. उधर घटना की जानकारी जब तिल्दा नेवरा पुलिस को हुई तो पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए उसके बाद भीड़ में शामिल कुछ लोग उनका विरोध करने लगे. स्थिति को देखते हुए तिल्दा थाना प्रभारी ने तत्काल अपने बड़े अधिकारियों से घटना की जानकारी दी, उसके बाद रायपुर से तत्काल अतिरिक्त बल रवाना किया गया, इसके पहले धरसीवा, खरोरा, आरंग, मंदिर हसौद, के टी आई दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए,बल के आने के बाद दमकल बुलाकर जलती ट्रक की आग को बुझाया गया. कुछ ही देर में ग्रामीण कप्तान कीर्तन राठौर भी मौके पर पहुंच गए. मोहल्ले वासियों का आरोप है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है इसके पहले भी वहां हादसे हो चुके है ,मोहल्ले वासियों ने ट्रैकों को सड़क किनारे ना खड़ा करने के लिए पुलिस को दो-तीन बार आवेदन भी दिया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई..
ग्रामीण कप्तान कीर्तन राठौर ने बताया कि मोहल्ले वासियों की शिकायत के बाद सारथी ट्रेडर्स के संचालक को सड़क के किनारे ट्रैकों को खड़ा न करने की हिदायत दी गई थी, उसके बाद उसने ट्रैक- ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा करना बंद कर दिया था. लेकिन दिवाली के होने के कारण चालक घर गए हुए हैं. ट्रक संचालक ने ज्यादातर ट्रैकों को गैरेज के अंदर रखा है लेकिन कुछ ट्रक के सड़क के किनारे खड़ी थी..