नई दिल्ली। आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हो रही है। इस बार 4के क्वालिटी में आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग होगी। जियो सिनेमा आईपीएल 2023 का ऑफिशियल लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है। अगर आप जियो यूजर नहीं है तो भी आप जियो सिनेमा पर आईपीएल का मजा ले सकेंगे। इसके लिए बस आपके मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना होना चाहिए।
मोबाइल या लैपटॉप पर 2 तरीकों से देख सकेंगे मैच
अगर आप फ्री में आईपीएल मैच देखना चाहते हैं इसके 2 तरीके हैं। पहला-आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा। दूसरा-आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते है। एयरटेल, जियो,व्हीआई और बीएसएनएल समेत दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी सभी मैचों को मुफ्त में ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर भी देख सकेंगे मैच
आईपीएल 2023 को टीवी पर ब्रॉडकास्ट करने राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसलिए टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर होगा। डिज्नी-स्टार आईपीएल के लिए आज भारत का पहला 4के टीवी चैनल भी लॉन्च कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स 4के में जीटी वर्सेस सीएसके का लाइव ब्रॉडकास्ट अल्ट्रा हाई डेफिनिशन (4के) में होगा।