Thursday, December 26, 2024
Homeशिक्षाछत्तीसगढ़ में मतदान खत्म,अब तक 68.15% वोटिंग,पढ़ें कहां कितने फीसदी पड़े वोट

छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म,अब तक 68.15% वोटिंग,पढ़ें कहां कितने फीसदी पड़े वोट

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान दर्ज किया गया।

धमतरी में विधानसभावार वोटिंग का प्रतिशत

धमतरी जिले की तीनों विधानसभा में मतदान अब अंतिम दौर में है। सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ। धमतरी विधानसभा में 78 .80%, कुरूद विधानसभा में 82.60%, सिहावा विधानसभा में 78.20% मतदान हुआ। जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र बनाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 645 एवं शहरी क्षेत्रों में 108 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिले में कुल 6 लाख 21 हजार 991 मतदाता हैं।

बलरामपुर जिले में शाम 5:00 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

रामानुजगंज विधानसभा- 65.50%
सामरी विधानसभा- 70.40%

जिला मुंगेली में अब तक का वोटिंग प्रतिशत
मुंगेली-    65.89 %
लोरमी-    64.48 %
बिल्हा-   67%

बिलासपुर में अब तक 61.43% वोटिंग

बिल्हा में सर्वाधिक 66.39% मतदान
बिलासपुर में सबसे कम 56.28% मतदान
कोटा में 65.69% लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
बिल्हा में 66.39% मतदान
मस्तूरी में 59.50% मतदान
तखतपुर क्षेत्र में 61.50% मतदान

सरगुजा जिले में शाम 5:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत

अंबिकापुर विधानसभा 65.05%
सीतापुर विधानसभा 68.40%
लुंड्रा विधानसभा 70.50%

सूरजपुर जिले में शाम 5:00 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

भटगांव विधानसभा 67.50%
प्रतापपुर विधानसभा 63.46%
प्रेमनगर विधानसभा 68.08%

बेमेतरा जिले में शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र – 73.44

साजा विधानसभा क्षेत्र – 72.62

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र – 72.73

जिले का कुल प्रतिशत – 72.92

दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

अहिवारा -67.77%
भिलाई नगर -63.54%
दुर्ग शहर -62.80%
दुर्ग ग्रामीण -69%
पाटन -75.54%
वैशाली नगर -53%
जिले में वेटिंग का कुल प्रतिशत -65.07%

बिलासपुर के तालापारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा

बिलासपुर के तालापारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी पार्षद के पोलिंग बूथ के अंदर घुसने पर हंगामा हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओ ने पार्षद के घुसने पर हंगामा मचाय। साथ ही प्रशासन पर दबाव में सहयोग का आरोप लगाया है। पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments