रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए ASP और DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार रायपुर ग्रामीण जिले में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक कुमार झा को रायपुर ग्रामीण का नया अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है। वहीं संदीप मित्तल को ASP रायपुर ग्रामीण क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह वीरेंद्र चतुर्वेदी को SDOP विधान सभा के पद से हटाकर DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) पदस्थ किया गया है। लंबोदर पटेल, जो अब तक CSP माना के पद पर थे, उन्हें भी DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) भेजा गया है। इसके अलावा तुलसीराम लेकाम को CSP नया रायपुर से स्थानांतरित कर DSP रायपुर ग्रामीण (SP कार्यालय) में पदस्थ किया गया है।


