Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बवाल, कांग्रेसी नेताओं में विवाद धक्का मुक्की से गाली गलौज तक पहुंचा,

बिलापुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में दो कांग्रेस लीडर आपस में भिड़ गए। सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच जमकर विवाद हुआ।

बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच जमकर विवाद
पूर्व महापौर राजेश पांडे और सुबोध हरितवाल के बीच हुआ जमकर विवाद
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने ही हुआ विवा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी को नेता आपस में भिड़ गए। यह भी तब हुआ तब मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद थे। दरअसल नगरीय और पंचायत चुनावों की तौयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी। मीटिंग के बाद कांग्रेस पार्टी के नेता ऑफिस से बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान इन दो दिग्गज नेताओं में नोक झोंक शुरू हो गई।

मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर चिल्लाने के साथ साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। दोनों ही नेताओं को वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की पर वे शेर को सवा शेर होते नजर आए। कांग्रेस पार्टी का कार्यालय अध्यक्ष की उपस्थिति में ही गालियों से गूंज उठा।

कौन थे लड़ने वाले दोनों नेता

बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सामने ही विवाद करने वाले दोनों नेता, प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय हैं। इन दोनों बिना किसी मर्यादा के मीडिया के सामने जमकर गाली गलौज की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने गालीबाज नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस बात पर बताया जा रहा विवाद

विवाद की शुरूआत के बारे में कहा जा रहा है कि सुबोध हरितवाल ने दफ्तर से बाहर निकलते समय कुछ कह दिया था। इस बात पर पूर्व मेयर राजेश पांडेय आग बबूला हो गए। थोड़ी देर तू तू मैं मैं हुई फिर मामला गरमा गया और दोनों पक्ष गाली गलौज करने लगे।

मौके पर मौजूद नेताओं में गहमा-गहमी

सुबोध हरितवाल और राजेश पांडेय के बीच हुए विवाद ने मौजूद कांग्रेस नेताओं में गहमा-गहमी का माहौल बना दिया। दोनों के बीच गाली गलौज तो ठीक था। पर बाहर मैदान में आने के बाद धक्कमुक्की होने लगी। इस बीच जब कांग्रेस के जिम्मेदारों से इस घटना को लेकर पूछा गया तो उनका कहना है कि वे इसे विवाद नहीं मानते हैं।

ऐसे शांत हुआ मामला

बात हाथ से निकलती देख छत्तीसगढ़ कांग्रेस अक्ष्यक्ष दीपक बैज ने मोर्चा संभाला और दोनों नेताओं को शांत कराया। इस दौरान मौके पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। वहीं लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments