Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़छतौद मे धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती "

छतौद मे धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती “

तिल्दा नेवरा  : मानव मानव एक समान का संदेश देकर लोगों के बीच जागृति लाने वाले। सतनाम पंथ के प्रवर्तक समाज को मान सम्मान दिलाकर मुख्य धारा से जोडने वाले। परम पुज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती ग्राम छतौद धूम धाम से मनाई गई इस अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र को रथ मे सुसज्जित कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे सतनामी समाज के युवक युवतियों के द्वारा पंथी नृत्य  की धुन में झुमते दिखे। वही गाव के मुख्य चौक पर अंखाडा दल के द्वारा करतब दिखाएं गए।शोभायात्रा में पुष्प वर्षा की गई।

इस अवसर पर उपस्थित तिल्दा नेवरा नगर पालिका अध्यक्ष लेमिक्षा गुरु डहरिया, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी,युवा नेता ओम ठाकुर,जनपद सदस्य ,स्वाति वर्मा, सरपंच कविता वर्मा , उपसरपंच जगजीवन साहू ,आदि सभी के द्वारा जैतखाम मे पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया गया ।इस मोके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में गुरु घासीदास बाबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही.. साथ ही कहा कि व न केवल सतनामी समाज बल्कि सर्व समाज के गुरु थे हम सभी ग्रुप के संदेश और बातों पर अमल करेंगे तभी यहां मनाई जा रही गुरु घासीदास जयंती का महत्व होगा

कार्यक्रम के आयोजक सतनामी समाज जय सतनाम युवा समिती के भण्डारी संतोष हिलवानी ,  रवि बंजाँरे , देवनाथ बजाँरे , राजेन्द्र बंधवारे , दुजराम टंडन ,  राजेन्द्र हिलवानी , प्रकाश सोनवानी , अमित टंडन , धमँन्द्र बधवारे, युवा समिती के सदस्य पंचगण भारी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments