तिल्दा शहर में चेटी चंड को लेकर धूम मची हुई है, बुधवार की शाम जहां महिलाओं के द्वारा बाइक रैली निकली थी, वही गुरुवार को शहर में युवकों ने भव्य रैली निकाली… बाइक रैली में युवक आयोलाल- झूलेलाल का उद्घोष करते हुए चल रहे थे, वही बीच में सिंधी सॉन्ग ‘सबहिन सिन्धियुन खे चेटीचंड जू लख-लख वाधायुं ‘ पर युवक जमकर नाचते गाते हुए चल रहे थे..
d
रैली का कई जगहों पर आतिशी स्वागत कर शरबत और मिठाइयां बांटी गई… झूलेलाल मंदिर से शुरू हुई रैली स्टेशन चौक सहरसा होली मौली माता मंदिर तिल्दा बस्ती डॉ खूबचंद बघेल चौक दीनदयाल चौक होते हुए स्टेशन चौक पहुंची यहां पर प्रकाश मेघानी और कन्हैया थाव्रानी के द्वारा आतिशी स्वागत कर शरबत और मिठाइयां बांटी गई… रैली का हेमू कलानी चौक सिंधी पंचायत भवन के सामने भी स्वागत किया गया…रैली इतनी भव्य थी कि लोग देखने से अपने आप को नहीं रोक पाए…
2 घंटे के भ्रमण के पश्चात रैली झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई रैली में माणिक़ कोडवानी, राजेश लालवानी,विपिन खूबवानी ,विकी गिडलानी, मोहित खूबचंदानी, मयंक मेघानी .सागर पंजवानी’ निलेश वाधवा ,मनीष सतपाल ,मनीष कोटवानी ,आयुष कोटवानी रोशन देवानी दीनू कोdवानी,जतिन बचवानी विकास कृपलानी साहिल डोडवानी जीतू कृपलानी धोनी पंजवानी, सक्षम पंजवानी, सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के युवा बुजुर्ग शामिल थे..