Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस देश को जातिवाद के खाँचों में बाँटने की कोशिश कर रही...

कांग्रेस देश को जातिवाद के खाँचों में बाँटने की कोशिश कर रही है – बृजमोहन

00 भाजपा शासनकाल में 18 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदा जाता था, आज कांग्रेस के राज में सिर्फ 10 लाख बोरे तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा
00 राहुल गांधी को कौन बताए कि केजी से पीजी तक सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में पहले से ही नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है तो इसमें नई बात क्या कह दी?
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और रायपुर दक्षिण विदानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस देश को जातिवाद के खाँचों में बाँटने की कोशिश कर रही है। देश की अगर कोई सबसे बड़ी कमी है तो वह है गरीबी और गरीबी हर जाति में है। इन गरीबों के सर्वतोमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कर रही है।
अग्रवाल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में 18 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदा जाता था, आज कांग्रेस के राज में सिर्फ 10 लाख बोरे तेंदूपत्ता खरीदा जा रहा है। भाजपा शासनकाल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चार हजार-पाँच हजार रुपए तो सिर्फ बोनस के रूप में मिलता था, उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए राशि दी जाती थी, मृत्यु होने पर बीमा की राशि मिलती थी, तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरणपादुका योजना शुरू की गई ती, उन्हें महिला संग्राहकों को साड़ी मिलती थी। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने यह सब बंद कर दिया। पहले 15 दिन तेंदूपत्ता तोड़ा जाता था, अब सिर्फ एक दिन तेंदूपत्ता तोड़ा जा रहा है। अग्रवाल ने कटाक्ष किया कि आज कांग्रेसी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता है कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़, तेंदूपत्ता और केजी-पीजी की एबीसीडी तक का पता नहीं है। अब राहुल गांधी को कौन बताए कि केजी से पीजी तक सरकारी स्कूलों व कॉलेजों में पहले से ही नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है तो राहुल गांधी ने नई बात क्या कह दी? अगर कांग्रेस में और राहुल गांधी में दम है तो यह घोषणा करें कि निजी स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों की फीस माफ होगी।
उन्होंने कहा कि पीएससी के लाखों बच्चे आज अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं। उनके अभिभावक माता-पिता चिंतित हैं। इन सबके बारे में कांग्रेस नेता कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं? प्रदेश सरकार और कांग्रेस पीएससी की सामने आईँ गड़बडिय़ों की जाँच क्यों नहीं करा रही है? राहुल गांधी को उसकी जाँच की घोषणा भी करनी चाहिए। अग्रवाल ने कहा कि दरअसल प्रदेश की घोटालेबाज भूपेश सरकार द्वारा उनसे जो बुलवाया जा रहा है, राहुल गांधी वही रटी-रटाई भू-पे स्क्रिप्ट बोल देते हैं। छत्तीसगढ़ की जो जमीनी सच्चाई है, उसके बारे में वह कुछ नहीं जानते और कुछ नहीं बोलते। श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी आएँ या प्रियंका वाड्रा आएँ, राहुल गांधी के मुँह से प्रदेश की भूपेश सरकार झूठी घोषणाएँ करवा दे, छत्तीसगढ़ में इस बार परिवर्तन का महासंकल्प चारों दिशाओं में गूंज रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा अपने इस छत्तीसगढ़ प्रवास में भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत से जिताकर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाएंगे। आज जो भाजपा के पक्ष में लहर बह रही है, आगे चलकर वह पूरे प्रदेश में तूफान का रूप लेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments