रायपुर: SIR दावा आपत्ति को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। विरोध के चलते प्रशासन ने सभी प्रदर्शनकारियों को रायपुर जेल परिसर में ले जाकर हिरासत में लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी जेल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ को बिहार जैसी स्थिति बनने नहीं देंगे। जनता की समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन ने वोटिंग लिस्ट से कई कार्यकर्ताओं के नाम काट दिए हैं जिससे उन्हें SIR दावा प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सीमित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।

