Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढ़tilda,अग्रसेन जयंती:महाराजा अग्रसेन जी की जयंती देश ही नहीं पूरे विश्व में...

tilda,अग्रसेन जयंती:महाराजा अग्रसेन जी की जयंती देश ही नहीं पूरे विश्व में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है – मनोज

तिल्दा नेवरा,तिल्दा नेवरा में अग्रवाल समाज के द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5149 वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर समाज के उत्साही युवकों के द्वारा नगर में भव्य बाइक रैली निकाली गई।अग्रसेन चौक पर अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।शाम को समाज के वरिष्ठजनों की अगुवाई में महाराजा अग्रसेन की बजे गाजे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई.जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर पिछले 15 दिन दिनों तक चले विभिन्न खेल प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम मैं हिस्सा लेने वाले विजेताओं को समाज की ओर से सम्मानित किया गया।रात को  नवनिर्मित अग्रसेन धाम में आयोजित समारोह उद्योगपति मनोज अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं उद्योगपति संजय रायका के विशेष आतिथ्य  में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा  अग्रसेन के तैल चित्र की पूजा अर्चना कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज अग्रवाल ने कहा आज महाराजा अग्रसेन की जयंती  देश ही नहीं पूरे विश्व में धूमधाम से मनाई जाती है। आज पूरे देश का अग्र,बंधु सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है।हम सभी पर  भगवान अग्रसेन महाराज की  विशेष कृपा रही है ,उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने से आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की हर संभव मदद करनी चाहिए उन्होंने तिल्दा नेवरा अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रसेन धाम निर्माण कराए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के इस भवन के बन जाने के बाद हर छोटा बड़ा कार्यक्रम बन रहे विशाल इस भवन में होगा..|

उद्योगपति संजय रायका ने कहा कि छोटे से शहर तिल्दा नेवरा में जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई जा रही है.. इसके लिए मैं सभी अग्र बंधुओको साधुवाद देता हूं। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

इसके पहले में समारोह आए अतिथि, उद्योगपति मनोज अग्रवाल, संजय रायका, जुगल प्रसादअग्रवाल’ जय नारायण अग्रवाल,समाज के पूर्व अध्यक्ष ओमअग्रवाल, सहित समाज के वरिष्ठों का स्वागत किया गया इस अवसर पर शिव अग्रवाल संजय अग्रवाल रिंकू अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल निलिम्पअग्रवाल.चैतन्य अग्रवाल .बद्रीनारायण अग्रवाल. भीकमचंद मूनका, दीनानाथ. अग्रवाल सतीश अग्रवाल,गोलू अग्रवाल.मोनू अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित थे .इस मौके पर शानदार संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments