Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने गार्ड को मारी टक्कर.ड्यूटी कर लौट रहा...

तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने गार्ड को मारी टक्कर.ड्यूटी कर लौट रहा था,

रायपुर-राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने पैदल सड़क पार कर रहे बुजुर्ग गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वो सड़क जा गिर गए। हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना शंकर नगर इलाके में बैडमिंटन कोर्ट के पास की बताई जा रही है।

हादसे में घायल हुए सिक्योरिटी गार्ड का नाम कुनु बाघ (74) बताया गया है। वे पंडरी के तरूण नगर क्षेत्र के निवासी हैं और अशोका टावर में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं। फिलहाल उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों के अनुसार, कुनु बाघ 2 जनवरी की रात 8 बजे ड्यूटी पर गए थे और 23 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे उनकी ड्यूटी समाप्त हुई। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे रोज की तरह पैदल ही अपने घर लौट रहे थे।

CCTV में कैद हुआ पूरा हादसा

सुबह करीब 8:30 बजे जब कुनु बाघ बैडमिंटन स्पोर्ट्स के पास पहुंचे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG04 PK 0256) ने उन्हें टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कुनु बाघ सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आई। वे मौके पर ही बेहोश हो गए। आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया

घायल बुजुर्ग के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।सिविल लाइन पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों और वायरल वीडियो की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments