तिल्दा-नेवरा-छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढिया ओलम्पिक के दुसरे चरण में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढिया ओलम्पिक खेल स्पर्धा का शुभारम्भ 21अगस्त कालेज मैदान होगा ।।
पहले चरण में पंचायत स्तर पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब और तिल्दा विकासखंड के 12 जोन की प्रतियोगिता पहले ही सम्पन्न हो चुकी है। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक विकासखंड स्तरीय समितिकि बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश टंडन की अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा विवेक गोस्वामी,बीएमओ डाक्टर उमा पैकरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एबीईओ एल. के. जाहिरे, समिति अध्यक्ष कमलेश साहू, नगरपालिका नेवरा से संजय शर्मा, एसीईओ जय टंडन, तिल्दा थाना से ओंकार साहू, पीटीआई चन्द्रकुमार वर्मा, प्राचार्य एस. पी. वर्मा,फारेस्ट अधिकारी इन्द्रचन्द धनकर उपस्थित थे।
समिति के सचिव अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि 21.अगस्त को प्रातः 09 बजे कालेज मैदान में स्पर्धा का शुभारंभ होगा , जिसमें 0 से 18 एवं 18 से 40 तथा 40 से ऊपर के सभी महिला – पुरूष की कबड्डी, बांटी, कुस्ती, रस्सी कूद और फुगडी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 22.को उक्त तीनों आयु समूह के प्रतियोगियों की रस्साकशी, गेडीदौड, संखली, भौंरा, पिट्ठू, 100 मीटर की लंबी दौड़ और लंबी कूद की स्पर्धा होगी। प्र्तियिगिता के अंतिम दिन 23 अगस्त को सभी आयु समूह के प्रतियोगियों की खो-खो, गिल्ली डंडा, लंगड़ी दौड़ एवं बिल्लस आदि खेल खेले जाएगे ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश टंडन ने समस्त खिलाड़ियों, निर्णायकों, व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों एवं इस स्पर्धा से जुड़े समस्त लोगों से पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रतियोगिता को सम्पन्न करने कि बात कही है |