छत्तीसगढ़ के ऊर्जा पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए अब हर महीने पांच सौ रुपये देकर पास बनाए जाएंगे। बिना पास के एंट्री नहीं होगी। अगर कोई बिना पास के एंट्री करता है तो उसे
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब आपको हर रोज सुबह ताजी हवा खाने के लिए भी पैसे देने होंगे। राजधानी रायपुर के VIP रोड पर स्थिति ऊर्जा पार्क राजीव स्मृति वन में मॉर्निंग वॉक करने और पार्क में ताजी हवा में सांस लेने के लिए पैसे देंगे होंगे। रायपुर के डीएफओ ने अपने सीसीएफ को मॉर्निंग वॉक करने वालों से प्रतिमाह 500 रुपये लेने का प्रस्ताव भेजा है। इसका लेटर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने हमला बोला है।
जानकारी के अनुसार, इस पार्क में मॉर्निंग वॉक करने के लिए 500 रुपये देकर पास लेना होगा। अगर कोई व्यक्ति बिना पास के इस पार्क में जाता है तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी। मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क सुबह 5 बजे से 11.30 बजे तक खुला रहेगा। अगर कोई मेंबर बिना पास के आता है कि उसे 20 रुपये लेकर पार्क में एंट्री दी जाएगी। पांच सौ रुपये एक महीने का चार्ज होगा। इसके लिए पांच सौ रुपये जमा करके आपको अपना पास तैयार करवाना होगा।
इस पार्क की स्थापना छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी ने की है। पार्क में चारों तरफ हरियाली के साथ-साथ रंगीन फूलों, आकर्षक फव्वारे, झरने देखने को मिलता हैं। इस एनर्जी पार्क के नाम से भी जाना जाता है। इस पार्क में बच्चों के लिए झूले, वाटरबोट, और एडवेंचरस गेम्स भी हैं। यहां के गार्डन में जंगल जैसा माहौल मिलता है।
इस पूरे मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। विकास उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां भाजपा के शासनकाल में शुद्ध हवा लेने वाले लोगों से भी पैसा वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें तो आशंका है कि सरकार ऊर्जा पार्क के बहाने छत्तीसगढ़ के और सभी बड़े पार्कों में भी मॉर्निंग वॉक के लिए पैसे वसूल सकती है।
उन्होंने कहा कि इस पार्क की स्थापना कांग्रेस की सरकार ने की थी। आज बीजेपी की सरकार इस पार्क का अच्छे से रखरखाव नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी की सरकार ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया है और उनके नाम बदले हैं।