मंत्री बनने के बाद पहले आगमन पर हुआ स्वागत:धान,फल,दूध,और लड्डुओं से तौले गए. जमकर हुई आतिशबाजी.
तिल्दा नेवरा-प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार यहां आगमन हुआ।तिल्दा नेवरा शहर की प्रवेश सीमा से उनका स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात नगर के गांधी चौक तक चलता रहा।
निर्धारित समय से 2 घंटा लेट पहुंचे मंत्री का शहर सीमा प्रवेश द्वार के पास स्थित अग्रवाल ऑटो के सामने शिव महापुराण समिति के आयोजक समाजसेवी उद्योगपतिघनश्याम अग्रवाल एवं राइस मिल एसोसिएशन संघ के सचिव रमेश रिंकू अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री काआतिशी स्वागत कर उसे लड्डुओं से तौला गया.।इस मौके पर विकास कोटवानी,बैजू शर्मा,दीपक शर्मा,ललित अग्रवाल,रामगोपाल मूनका,यशवंत वर्मा,विनयअग्रवाल,निलिम्प अग्रवाल, रमेश शर्मा, अंकित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,सत्य प्रकाश शर्मा,विशेष रूप से उपस्थित थे।

तुलसी में पूर्व विधायक बालाराम के पुत्र वीरेंद्र एवं सरपंच के द्वारा धान से तौलकर किया स्वागत
यहां से उनका काफिला नेवरा तुलसीभाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष नरसिह वर्मा के कार्यालय पहुंचा,जहा से बाजे गाजे के साथ आभार रैलीका शुभारम्भ हुआ। रैली के आगे यादवो की टोलियां नाचते चल रही थी,टोलियों के बीच मंत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए चल रहे थे।पूर्व विधायक स्व.बालराम वर्मा के निवास के सामने उनके पुत्र वीरेंद्र वर्मा एवं गांव के सरपंच गुलाब यदु एवं पंचों ने मंत्री का आतिशी स्वागत करते हुए उसे फूल मालाओं से लाद दिया गया,और बड़े तराजू में बिठाकर धान से तौला गया।यहा रेली में चल रहे कार्यकर्ताओ को मिठाई बाटी गई,इस अवसर पर राजेंद्र वर्मा.रामगुलाल पाल’ललित शेंडे,महेश वर्मा,जितेंद्र यादव,लालू राम वर्मा,शिव वर्मा उपस्थित थे,कुछ देर बाद मंत्री कार में बैठकर काफिले के साथ सासाहोली पहुंचे जहां उसका दूध से तौलकर स्वागत किया गया,यहां से पुनःरैली निकाली गई, जो खूबचंद बघेल चौक दीनदयाल चौक दुर्गा मंदिर होते हुए हेमू कॉलोनी चौक पहुंची,यहां टंकराम वर्मा ने वीर शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

शिव महापुराण कथा आयोजन समिति एवं राइस मिल एसोसिएशन संघ ने किया स्वागत
इसके पहले उन्होंने तिल्दा बस्ती के मौली माता मंदिर में जाकर माता के चरणों में माथा टेका. इसी तरह डॉ खूबचंद बघेल चौक पर डॉ बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हेमू कालानी चौक के बाद रेली सिंधी कैंप होते हुए झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां सिंधी समाज के द्वारा मंत्री का जोरदार स्वागत कर मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर मंत्री टंकराम वर्मा ने झूलेलाल भगवान के चरणों में माथा टेककर आशर्वाद लिया..यहां सिंधी समाज के अध्यक्ष शमन लाल खुबचंदानी,अन्य पदाधिकाने मंत्री को पखर पहनाकर स्वागत किया,इसी तरह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी के द्वारा मंत्री को मिठाई से तौला गया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाज के लोग उपस्थित थे।लगभग आधे घंटे के बाद झूलेलाल मंदिर से आभार रैली नेवरा गांधी चौक के लिए रवाना हुई l . इस बीच कई जगहों पर मंत्री का स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया गांधी चौक पर अलग-अलग समाजों के द्वारा स्टॉल लगाकर मंत्री जी का स्वागत किया गया। यहां रैली के समापन के पश्चात मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मंत्री चुनकर जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगेlउन्होंने बताया प्रदेश सरकार 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर किसानों को बोनस का भुगतान करने जा रही है, जल्द ही महतारी वंदन योजना भी प्रारंभ हो जाएगी l उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मोदी जी की गारंटी के तौर पर जो वादे किए वे सारे के सारे वादे निभाए जाएंगे।

मंत्री का स्वागत करते हुए तुलसी के ग्रामीण
बलोदा बाजार एवं तिल्दा शहर के साथ पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.रैली व सभा में भाजपा नेता बलौदा बाजार के अशोक जैन,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी .अन्नू शर्मा,लख्मीचंद नागवानी,शिव शंकर वर्मा.राजेश बंछोर.शुभम पांडे.अशोक केसरावनी,सहित बड़ी संख्या में शहर एव ग्रामीण कार्यकरता शामिल हुए ,

