Sunday, November 24, 2024
Homeशिक्षाकेंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को उम्मीद से कम प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना,

केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को उम्मीद से कम प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना,

इंदर.कोटवानी.

छत्तीसगढ़ में सात माह पहले हुए विधानसभा चुनाव मैं भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने बम्फर जीत के साथ एक प्रकार से प्रदेश में क्लीन स्वीप कर मोदी जी को उनकी गारंटी के रूप में 10 संसदो का तोहफा दिया है. पहले यह माना जा रहा था कि 2024 में केंद्र में भाजपा को भारी सफलता मिलेगी. और नई सरकार में छत्तीसगढ़ से कम से कम 2 से 3 मंत्री बनाए जाएंगे. लेकिन केंद्र में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण केंद्र मे भाजपा की जगह एनडीए सरकार बनने की प्रक्रिया के बीच यह भी चर्चा है कि इस बार केंद्र में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कम होगाl

गठबंधन सरकार में एक से ज्यादा मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश कम दिख रही है l भाजपा संगठन के अनुसार केंद्र में मंत्री बनाने का इस बार 4:1 का फार्मूला होगा यानी चार सांसदों पर एक मंत्री lऐसे में छत्तीसगढ़ प्रदेश में दो मंत्री संभव हैl छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीत कर आए हैं lऐसे में दो मंत्री बनाए जा सकते है l रिजल्ट आने के पहले भाजपा के अध्यक्ष किरण देव ने कहा था इस बार छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व ज्यादा मिलेगा.लेकिनN.D.A की सरकार बनने के कारण जिन सांसदों के मंत्री बनने की उम्मीदें थी,उन पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है ,ऐसे छत्तीसगढ़ के हैवीवेट नेता माने जाने वाले भाजपा के कदावर अजेय योद्धा बृजमोहन अग्रवाल.संतोष पांडे.और विजय बघेल..के नाम सामने आ रहे हैं, जबकि बघेल और पांडे लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं..

ऐसे में यदि तजुर्बे को महत्व दिया गया तो बृजमोहन अग्रवाल मंत्री बनाए जाएंगे.. और यदि पुराने सांसदों को मंत्री बनाए जाने का फार्मूला तय किया जाएगा तो विजय बघेल या संतोष पांडे में से किसी एक को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.हलाकि  मोदी की गारंटी वाली सरकार में सीनियर जूनियर नहीं देखा जाता है. किसके सीर पर मंत्री बनाने का ताज रख दिया जाएगा.यह कोई भी व्यक्ति गारंटी के साथ नहीं बता सकता है. सिवाय मोदी जी के.इसलिए थोड़ा इंतजार करें ..

2024 का चुनाव मोदी जी के नेत्रत्व में उनकी गारंटी पर एनडीए गठबंधन चुनावी दंगल में उतरा था, एनडीए गठबंधन ने तो बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया.लेकिन मोदी जी की पार्टी बहुमत से दूर रह गई .बावजूद एनडीए ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मोदी को नेता चुन लिया है, संभवत:7 जून को मोदी राष्ट्रपति को मंत्रिमंडल गठन के लिए पत्र सौंपेंगे,और 8 में को वे प्रधानमंत्री की शपथ ले सकते हैं.उसके बाद देखना यह है कि छत्तीसगढ़ से मंत्री बनने की लॉटरी किस सांसद के नाम खुलेगी ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments