Sunday, January 5, 2025
Homeशिक्षासाल के आखिरी दिन रायपुर में डबल मर्डर, आग तापने के दौरान...

साल के आखिरी दिन रायपुर में डबल मर्डर, आग तापने के दौरान विवाद –

रारायपुर-  रारायपुर मे बीती रात डीडी नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर हो गया .चंगोराभांटा इलाके में देर रात दो युवकों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इतना नही बीच बस्ती में उन्हें 300 मीटर दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। मृतक युवकों का नाम कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक कृष्णा और सचिन पुतला चौक स्थित मैदान में बैठकर शराब पी रहे थे। पास में ही मुहल्ले के 6 अन्य लोग भी बैठे थे जो अलाव जलाकर बातचीत कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने कृष्णा और सचिन को शराब पीने से मना किया और विवाद शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों पर पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया।

पहले सचिन पर हमला किया गया उसके सिर पर लाठी से वार किया गया। सिर फटने से सचिन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। यह देख कर वहां से भाग रहे कृष्णा को आरोपियों ने दौड़ाया, फिर लाठी से उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

दोनों युवकों की हत्या के बाद मोहल्ले में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना फैलते ही मोहल्लेवासी इकट्ठे हो गए।

वहीं दूसरी ओर डीडी नगर पुलिस की रात भर मोहल्ले में कई ठिकानों पर रेड मार कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं दो पक्ष के युवक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments