छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा राजनीति से संन्यास नहीं ले रहा हूं। पार्टी की सेवा जिंदगीभर करता रहूंगा। जब तक जिंदा हूं, तब तक पार्टी की सेवा करूंगा। पार्टी जहां मेरा उपयोग जरूरी समझेगी, वहां मैं काम करूंगा।
सोमवार को जब उनके बेटे पंकज शर्मा ने रायपुर ग्रामीण से दावेदारी की तो यह सवाल उठने लगे। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 35 साल से विधायक हूं। हमने तय किया है कि परिवार का कोई एक ही सदस्य चुनाव लड़ेगा। इस बार मेरी जगह पंकज शर्मा ने टिकट के लिए आवेदन किया है, तो जाहिर है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।हमारे परिवार ने तय किया है कि कोई एक ही सदस्य चुनाव लड़ेगा। पंकज ने चुनाव लड़ने आवेदन दिया है। टिकिट मिलेगी मैं पूरी सक्रियता के साथ चुनाव में काम करूंगा। आसपास की 1-2 और विधानसभा सीटों पर काम करूंगा।
उन्होंने कहा रायपुर ग्रामीण के मतदाताओं से हमारा पारिवारिक संबंध है। मुझे पूरा भरोसा पंकज और स्वयं पर है। हम सब मिलकर काम करेंगे और पंकज चुनाव जीतेगा।