Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाविधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करते हुए शैलेश नितिन. सहित अन्य...

विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करते हुए शैलेश नितिन. सहित अन्य दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को सौपा आवेदन

बलौदाबाजार विधानसभा सीट से शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सबसे पहले  अपनी दावेदारी पेश कर शहर एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन पत्र सौंप दिया है..।उसके दुसरे दिन चार और दावेदारों ने अध्यक्ष को आवेदन सौपा है |

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हड़ताल हलचल तेज हो गई,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है|विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को 5 दिन का समय दिया है, दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना होगा, कमेटी नामों को डीसीसी यानी जिला कांग्रेस कमेटी और फिर डीसीसी इन नामों को पीसीसी को भेजेगी, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि इस चैन से आने वाले नामों पर ही टिकट के लिए विचार होगा,दिल्ली या फिर ऊपर से दावेदारी करने वाले किसी भी नाम पर पार्टी विचार नहीं करेगी…|कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष देवदास टंडन एवं बलदाऊ साहू ने  बताया कि पीसीसी के निर्देश के बाद फॉर्मेट में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दे रहे हैं, इस समय बलौदा बाजार के लिए 6 उम्मीदवार फार्म जमा कर चुके हैं,, छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सबसे पहले उम्मीदवारी का आवेदन जमा किया है..। फार्म में उन्होंने छात्र संघ चुनाव से लेकर अब तक रहे पदों का उन्होंने उल्लेख किया है,फार्म जमा करने वालो में पूर्व राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा का नाम शामिल है|

कांग्रेस कार्यालय में फार्म जमा करने की की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से वहां का माहौल चुनावी मय हो गया है..। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जब टिकट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौपा  तो वहां का माहौल देखते ही बन रहा था, उनके समर्थक शैलेश नितिन त्रिवेदी के पक्ष में नारे लगाते हुए, टिकट मिलने के साथ जीत दावा तक कर रहे थे.। त्रिवेदी के कई समर्थकों ने कहा कि हमारे नेता के द्वारा जमा किया गया आवेदन हम बी फार्मा मानकर नामांकन दाखिल करना मान रहे हैं..।इस मौके पर ओम ठाकुर. अजितेश शर्मा .अजितेश शर्मा. के कृष्णमूर्ति. नीरज राठी. सोनू मारकंडे.  पप्पू नामदेव दिनेश सोनी, दुर्गेश साहू, रजत कश्यप, लकी जतिन ठाकुर, गजानंद साहू, संतोष सक्सेना, राम अवतार साहू;सृजन सोनी दिलीप देवांगन आदि उपस्थित थे

आवेदन फार्म जमा करने के बाद शैलेश नितिन त्रिवेदी ने चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो उन्हें टिकट मांगने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा करना ही होगा। मैंने भी उसी प्रक्रिया के तहत बलौदा बाजार विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्षों को सौपा  है ।उनसे जब पूछा गया कि क्या आप अपनी टिकट पक्की मान रहे है। हंसते हुए उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का सभी को हक है मैं कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही हूं. कांग्रेस से मुझे हमेशा सम्मान मिलता रहा है. इस बार मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी.. और मैं  भी पार्टी को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मुझे टिकट दी गई तो मैं बलौदा बाजार विधानसभा से चुनाव जीतकर फिर से कांग्रेस का परचम लहराऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी किसी दूसरे दावेदार को प्रत्याशी बनाती है तो मैं जी जान के साथ पार्टी हित में कार्य कर उसके जीत के लिए हर संभव प्रयास करूंगा..

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments