बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक टंकराम वर्मा के मंत्री बनने के बाद आज उनका पहली बार नगर आगमन होगा।श्री वर्मा के नगरआगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों में भारी उत्साह है.कार्यकर्ता अपने मंत्री के स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री टंकराम वर्मा सुबह 11बजे नेवरा तुलसी पहुंचेंगे।आधे घंटे के बाद यानी की 11:30 बजे मंत्री जी का विजय जुलूस भाजपा के तिल्दा ब्लाक ग्रामीण महामंत्री के कार्यालय से बाजे गाजे के साथ शुरू होगा। सबसे पहले तुलसी में पूर्व विधायक बालाराम वर्मा के निवास के सामने उनके पुत्र वीरेंद्र वर्मा और ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच गुलाब वर्मा एवं पंचों के द्वारा मंत्री श्री वर्मा का स्वागत कर उसे धान से तौला जाएगा. उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित जनों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया जाएगा .
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत तुलसी की पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेत्री अनुराधा वर्मा के नेतृत्व में माखन प्लांट के सामने खरोरा तिल्दा मुख्य मार्ग पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा।तिल्दा शहर पहुंचने पर शहर प्रवेश द्वार के पास एच.डी.एफ सी बैंक के सामने समाजसेवी एवं उद्योगपति घनश्यामअग्रवाल एवं राइस मिल एसोसिएशन संघ तिल्दा के सचिव रिंकू-रमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत कर मंत्री टंकराम वर्मा को लड्डुओं से तौला जाएगा।
दीनदयाल चौक पर भाजयुवा मोर्चा के पूर्व उपा,एवं वार्ड 16 के पार्षद विकास कोटवानी के नेतृत्व में मंत्री जी का अतिशि स्वागत कर मिठाइयां बांटी जाएगी..इसके अलावा शहर में अन्य कई जगहों पर मंत्री जी का स्वागत किया जाएगा।जुलूस के समापन के बाद एक आम सभा होगी, जहां मंत्री टक राम वर्मा के द्वारा शहर वासियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बनकर मंत्री बने टंकराम वर्मा के आगमन को लेकर शहर वासियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, उनके स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं.।

