Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाभारतीय टीम का अजेय रथ जारी, आयरलैंड को लगातार दूसरी टी20 सीरीज...

भारतीय टीम का अजेय रथ जारी, आयरलैंड को लगातार दूसरी टी20 सीरीज में हराया

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया हैअब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने आयरलैंड को एक बार फिर उसी के घर में करारी शिकस्त दी है. टीम इंडिया इस समय आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसकेशुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 186 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरलैंड टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और मैच 33 रनों से मैच गंवा दिया,,

ऋतुराज और संजू ने खेली दमदार पारी

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे. ऐसे में मैच जीतने के लिए आयरलैंड के सामने 186 रनों का टारगेट था. मैच में भारतीय टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों पर सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 38 और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए.जबकि आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे. उनके अलावा मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेन व्हाइट को 1-1 सफलता मिली थी. यह सभीगेंदबाज भारतीय टीम को छोटे स्कोर पर रोकने में नाकाम रहे.

भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे कसा शिकंजा

186 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम8 विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर ही बना सकी. टीम के लिए ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तानपॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके.

भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तानपॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर खाता भी नहीं खोल सके.

इसके बाद 28 रनों पर तीसरा झटका हैरी टेक्टर (7) के रूप में लगा. यह विकेट स्पिनर रवि बिश्नोई ने लपका. आयरलैंड को 63 रनों पर चौथा झटका लगा. रवि बिश्नोई 2-2 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि आयरलैंड ने 19 के स्कोर पर ही शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में कप्तान पॉलस्टर्लिंग और लॉर्कन टकर को शिकार बनाया. दोनों खाता नहीं खोल सके.

इसके बाद 28 रनों पर तीसरा झटका हैरी टेक्टर (7) के रूप में लगा. यह विकेट स्पिनर रवि बिश्नोई ने लपका. आयरलैंड को 63 रनों पर चौथा झटका लगा. रवि बिश्नोई ने कर्टिस कैम्फर को अपना दूसरा शिकार बनाया. कर्टिस ने 17 गेंदों पर 18 रन बनाए. यहांसे टीम संभल ही नहीं सकी और भारत ने यह मैच भी अपने कब्जे में कर लिया.

टीम इंडिया से अब तक मैच नहीं जीता आयरलैंड

आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 7 टी20 मुकाबले हुए हैं.इसमें टीम इंडिया ने सभी मैच जीते हैं. यदि अगला मैच आयरलैंड जीतता है, तो यह भारत के खिलाफ उसकी पहली और ऐतिहासिक जीत होगी.

दूसरे टी20 में भारत-आयरलैंडकी प्लेइंग-11

भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई,प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह.

आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपरमार्क अडायर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments