रायपुर बीजेपी दफ्तर में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक हुई। भाजयुमो अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता ने 209 पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की थी। इसके बाद यह पहली बैठक थी जिसमें चुनावी रणनीति तय की गई।
भारतीय जनता पार्टी इस बार नए वोटर पर भी फोकस कर रही है। विधानसभा चुनाव के ठीक कुछ महीने बाद लोकसभा चुनाव भी होने हैं। इसलिए तमाम कोशिशें जारी हैं। युवाओं से जुड़े मुद्दों पर युवा मोर्चा को लगातार आंदोलन और कार्यक्रम करने की नसीहत दी गई है।
बैठक में संभाग प्रभारी रोहित माहेश्वरी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम साहू, रितेश मोहरे, रायपुर जिला प्रभारी मनीष पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल, गंधर्व पांडेय मौजूद थे।
नई टीम के एलान के बाद युवा मोर्चा के कुछ नेताओं ने खुले तौर पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया। आंतरिक रूप से इन मामलों की शिकायत संगठन के बड़े नेताओं तक भी पहुंची। हालांकि नेताओं ने सख्त नसीहत दी है कि आपसी विरोध भुलाकर काम करें।
मोर्चा के मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी ने बताया कि जिला प्रभारी मनीष पांडे ने कहा कि नए मतदाताओं से संपर्क करें, उन्हें पार्टी की विचारधाराओं के जोड़ें। जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने उराजधानी की चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाने टीम में जोश भरा।
रायपुर शहर 1009 बूथ पर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को वोटर्स से सम्पर्क साधने काे कहा है। हर मुहल्ले के बूथ में वोटर्स को साधने की रणनीति बनी है। युवा वोटर्स को रोजगार, एग्जाम, एजुकेशन, बैंक लोन जैसे मसलों पर आंदोलनों के जरिए युवा मोर्चा साधने का प्रयास करेगी।
छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर यूथ वोट बैंक पर है। लगभग 46 लाख ऐसे यूथ वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। युवा मतदाता प्रदेश में किसी भी पार्टी की जीत-हार का गणित बदल सकते हैं। इसलिए दोनों पार्टियां यूथ पर फोकस कर रही हैं।
रायपुर शहर की 4 सीटों पर नजर
रायपुर दक्षिण को छोड़, उत्तर, पश्चिम, ग्रामीण पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राजधानी जीतने का खास टास्क दे रखा है। यही वजह है कि इन 4 सीटों पर युवा मोर्चा को काम पर लगाया जा रहा है।