तिल्दा नेवरा-चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारी वर्ग के शत प्रतिशत मतदान के लिए “पहले मतदान फिर दुकान” के नाम से जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया है,इसी कड़ी में तिल्दा व्यापारी संघ ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से पूज्य सिन्धी पंचायत हाल में सम्मेलन का आयोजन किया गया,इस आयोजित सम्मेलन में समारोह में भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाफचंद बाफना, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन.भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रकाश बजाज , तिल्दा नेवरा की प्रथम नागरिक महिला लेमीक्षा गुरु.भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं पार्षद विकास कोटवानी.भाजपा के लक्ष्मी चंद नागवानी. विशेष रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर शहर के व्यापारिक संगठनो से जुड़े सदस्यों एवं पदाधिकारी और वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाफना ने कहा कि व्यापारी और चैंबर एक परिवार है और यह परिवार काफी बड़ा है जिले में लाखों की संख्या में व्यापारी है उनके परिवार उन पर आश्रित कर्मचारी और उनके परिवार ऐसे देखा जाए तो जिले की लगभग आधे से ज्यादा आबादी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षित रूप से व्यापार पर निर्भर है व्यापारी की हित में काम करना और सबको साथ लेकर चलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी न केवल व्यापार करते बल्कि प्रदेश के उन्नति के लिए हर रूप से अपनी भागीदारी निभाते हैं।दुकानदारों एवं कर्मचारियों के साथ मतदान का संकल्प लेकर अभियान का शुभारंभ किया | महामंत्री अजय भसीनने कहा की यह अभियान चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से प्रारंभ किया गया है | इस अभियान को चेम्बर के वेबसाईट, सोशल मीडिया, पत्रकार बंधुओं एवं सामूहिक संपर्क कार्यक्रम के द्वारा व्यापारी भाइयों तक पहुचाया जाएगा |

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रकाश बजाज ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आज तिल्दा के पूज्य सिंधी पंचायत हाल में व्यापारियों का जो सम्मेलन आयोजित हुआ है उसमें हम शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि 7 में को होने वाले चुनाव में व्यापारी पहले मतदान करें उसके बाद ही अपनी दुकान खोलें। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की की आज इस कार्यक्रम में व्यापारियों का सम्मान हो रहा है।
कार्यक्रम में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स तिल्दा इकाई के शहर अध्यक्ष रमेश विरानी,संरक्षक एवं व्यापारी संघ के सचिव सुरेश भागवानी . तिल्दा चैंबर इकाई के महामंत्री राजेश कोटवानी. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी.चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री सुरेश लखवानी. थोक कपड़ा संघ के इंदर हरिरामानी, चिल्लर कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदूमल खूबचंदानी. मोबाइल संघ अध्यक्ष एवं चैंबर महामंत्री तिल्दा इकाई राजेश कोटवानी,तिल्दा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुंदर दास पंजवानी.राजेश लालवानी. किशोर रोहरा. देवानंद डोडवानी, लेखराज गोधवानी.जुगल केसरवानी.व्यापारी विकास पैनल के राजकुमार सुखवानी.ओमप्रकाश भोजवानी,राकेश कमलानी, मोती दवानी .हीरानंद भोजवानी. खेमचंद विरानी. विशेष रूप से उपस्थित थे.इस मुके पर दुकानदारों एवं कर्मचारियों के साथ मतदान का संकल्प लिया,कार्यक्रम का संचालन राजा खूबचंदानी एवं चेंबर अध्यक्ष रमेश विरानी ने किया.इस मौके पर तिल्दा नेवरा के सभी 13 सघो के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया,

