रायपुर -छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसी मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ जिले में हर ब्लॉक में धरना-प्रदर्शन के साथ ही चक्काजाम किया जा रहा है। मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNREGA) को खत्म कर नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने जा रही है। इसे मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए सूचीबद्ध भी किया गया है।

रायपुर शहर की चारों विधान सभाओं में कांग्रेसी धरने पर बैठ गए है। इस दौरान फाफाडीह, धरसीवां, गुढ़ियारी और राजीव चौक प्रदर्शन किया। धरना के बाद कार्यकर्ताओ ने सांकेतिक चक्काजाम करने निकलें।और रायपुर-जगदलपुर NH-30 पर कांग्रेस का चक्काजाम किया है। सैकड़ों कांग्रेसी सड़क पर बैठे रहे ।इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही ।कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य समेत पूर्व MLA रेखचंद जैन भी मौजूद हैं। वहीं जाम खुलवाने पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार समझाइश दे रही है। पिछले आधे घंटे से जाम है।

रायपुर
इसी तरह खरोरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन, कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में खरोरा रायपुर बलौदा बाजार तिल्दा मार्ग चौक पर कांग्रेसियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को खत्म कर नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने जा रही है इसे मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए सूचीबद्ध भी किया गया है नेताओं ने कहा कि आज गरीब और किसानों को टोकन नहीं मिल रहा है किसान परेशान हो रहे हैं प्रदर्शन किया ..

खरोरा
छत्तीसगढ़ में VB-G RAM G के खिलाफ किया ,शहर अध्यक्ष अजितेशशर्मा औरग्रामीण अध्यक्ष बलदाऊ साहू के नेतृत्व में कांग्रेस भवन में धरना धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया धरना प्रदर्शन में,देवेंद्र वर्मा, बलदाऊ साहू ग्रामीण अध्यक्ष, के कृष्णमूर्ति,कैलाश गाँधी अनिल बत्रा, देवाटंडन, सुनील सोनी, ओम ठाकुर, लक्ष्मी नारायण वर्मा, दिलीप देवांगन , राजेश कोटवानी,सनद सेन,सोनू मार्कण्डेय, हरि मार्कण्डेय, सहित बड़ी संख्या में कांग्रसी कार्यकर्ता शामिल हुए .

तिल्दा में भी कांग्रेस ने धरनाप्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम और धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन शुरू किया।प्रदर्शन के बाद सांकेतिक चक्काजाम कर मनरेगा में बदलाव, कार्य दिवस घटाने और धान खरीदी में देरी के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।बिलासपुर के जिला मुख्यालय नेहरू चौक कांग्रेस के ब्लॉक एक में महज एक घंटे में ही धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया।ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गर्ग ने दावा किया कि यहां तीन घंटे प्रदर्शन के बाद चक्काजाम भी किया गया था।
दुर्ग के अंडा चौक में कांग्रेस ने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत मनरेगा के नाम और स्वरूप में बदलाव, कार्य दिवस घटाने और धान खरीदी में हो रही देरी के खिलाफ धरने पर बैठे।दुर्ग के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अरूण वोरा के मुताबिक राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है। अगर करती तो मनरेगा से छेड़छाड़ नहीं करती। आज गरीब और किसानों का टोकन नहीं बन रहा है। किसान परेशान हो रहे हैं।दुर्ग शहर के 7 अलग-अलग प्वाइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे

दुर्ग
रायगढ़ में जिला कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कोलाईबहाल-जामगांव ओडिशा रोड पर चक्काजाम किया।कांग्रेसियों ने कहा कि कई किसान अब तक पूरा धान नहीं बेच पाए हैं, जिससे उन्हें नुकसान होगा। प्रदर्शन में जिला और शहर-ग्रामीण कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।कांग्रेसियों ने कहा कि कई किसान अब तक पूरा धान नहीं बेच पाए हैं, जिससे उन्हें नुकसान होगा। प्रदर्शन में जिला और शहर-ग्रामीण कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे
गरियाबंद में कांग्रेस ने धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क जाम किया। देवभोग में धान की बोरिया लेकर और मैनपुर में NH-130C जाम कर कांग्रेसियों ने नारेबाजी कीलंबी वाहनों की कतार के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर चक्काजाम स्थगित किया गया।

- गरियाबंद

