Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाछत्तीसगढ़ में फिर 24 ट्रेनें कैंसिल:मेंटेनेंस काम के चलते 30 अगस्त तक...

छत्तीसगढ़ में फिर 24 ट्रेनें कैंसिल:मेंटेनेंस काम के चलते 30 अगस्त तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, रक्षाबंधन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तीसरी रेल लाइन के काम के कारण 19 से 30 अगस्त तक गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। इस बार ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर-मंचेश्वर और संबलपुर रेलवे स्टेशन के बीच काम होगा।

इसी बीच रक्षाबंधन का पर्व भी है। लिहाजा यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था की भी कोई जानकारी नहीं दी है। सिर्फ रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया हैl

नॉन इंटरलॉकिंग का काम 17 से 29 अगस्त के बीच होगा। जिसके कारण हावड़ा रूट की गाड़ियां प्रभावित होंगी। रेलवे ने यह भी दावा किया है कि इस काम के पूरे होते ही गाड़ियों की गति में तेजी आएगी l

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 20 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23, 26 एवं 30 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 21, 24 एवं 28 अगस्त को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 एवं 25 अगस्त को गाधीधाम से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गाधीधाम–पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 21 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 20 एवं 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 एवं 30 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 26 अगस्त को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 23 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 22, 24 एवं 29 अगस्त को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20824 अजमेर–पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी l।
  • 21, 24 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 20 एवं 27 अगस्त को साईं नगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20858 साईंनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 एवं 25 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20857 पुरी-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 अगस्त को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 22 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 24 अगस्त को बलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 27 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

डाइवर्ट रूट से चलने वाली गाड़ियां

  • 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को अमृतसर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्‌टनम हीरा कुंड परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा–विजय नगरम होकर चलेगी।
  • 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त को विशाखापट्‌टनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्‌टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी।

संबलपुर-अंगुल सेक्शन में भी होगा काम

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-अंगुल सेक्शन में भी रेलवे दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। यह काम 18 से 23 अगस्त तक चलेगा l जिसके कारण इस रूट की कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी l इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा l

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 18 से 23 अगस्त तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 18 से 23 अगस्त तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 से 24 अगस्त तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 से 24 अगस्त तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग चलाने वाली गाड़ियां

  • 19 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर चलेगी।
  • 19 अगस्त को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी- सरला रोड होकर चलेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments