तिल्दा नेवरा -छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक संघ के सदस्यों ने सोमवार को जिला पंचायत के सभापति किसान नेता राजू शर्मा से मुलाकात कर गौ सेवकों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रशिक्षित गौ सेवक के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत तिल्दा ब्लॉक के अध्यक्ष भूषण देवांगन ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि प्रशिक्षित गौ सेवक की नियुक्ति पंचायत स्तर पर 1998 से हुआ हैं, जब संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया गया तो तत्कालीन पशुपालन मंत्री ननकी राम कंवर ने 5 जून 2005 को प्रशिक्षित गौ सेवको को पंचायत कर्मी के समान निश्चित मानदेय देने की घोषणा घोषणा किया था, परंतु आज तक निश्चित मानदेय राशि नही दिया जा रहा है ।
गौ सेवकों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के वर्तमान कांग्रेस सरकार ने प्रशिक्षित गौ सेवक संघ के परिवार का वोट लेने के लिए अपने जन घोषणा पत्र में निश्चित मानदेय देने का घोषणा किया है, परंतु आज प्रयन्त तक सिर्फ आस्वासन मिलता आ रहा है, जिससे प्रशिक्षित गौ सेवक में आक्रोश व्यापत है, गौ सेवक द्वारा पशुपालन विभाग के सभी शासकीय कार्य टीकाकरण, कृतिम गर्भाधान, बधियाकरण, टेकिंग आदि कार्य करते आ रहे और वाहवही पशुपालन विभाग लूट रहे है। कांग्रेस सरकार महती योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी चला रही, प्रशिक्षित गौ सेवको की नियुक्ति गरवा की टिटमेट एवं अन्य कार्यो के लिए गौठान में नियुक्त कर पूर्व घोषणा अनुसार निश्चित तत्काल मानदेय मंदी देने कि बात कही ।
गौ सेवकों की समस्या सुनने के बाद राजू शर्मा ने तत्काल सत्यनारायण शर्मा से मोबाइल पर चर्चा करते हुए गौ सेवकों की मांगों को अवगत कराया और.गौ सेवकों के साथ चर्चा करने के लिए भी बात कही। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सभी गौ सेवकों को बात करने के लिए बुलाया है..। जिला पंचायत सदस्य राजू लाल शर्मा ने सरकार से छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गो सेवकों की जायज मांगों को पूर्ण करने की मांग की है
मुलाकात करने पहुचे छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ सेवक संघ के सदस्यों में धरसीवा ब्लाक के तारकेश्वर देवांगन आरंग ब्लॉक से मुरारी साहू अभनपुर ब्लॉक के रमेश बघेल और अन्य कार्यकर्ता में कोमल साहू भूपेंद्र वर्मा मनहरन साहू मोहन साहू सोहन पटेल देशमुख गणेश पैकरा धनीराम कोसिक संतोष साहू घनस्याम पटेल चिरंजीवी सेन जगदीश वर्मा केशव साहू विश्वनाथ साहू आदि शामिल थे ।