Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षाकास्मो यूथ फेस्टिवल * शाइन* 3 सितंबर को,75 स्कूलों के बच्चे लेंगे...

कास्मो यूथ फेस्टिवल * शाइन* 3 सितंबर को,75 स्कूलों के बच्चे लेंगे हिस्सा

रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन द्वारा 3 सितंबर को कॉस्मो मेगा युथ फेस्टिवल  * शाइन*का आयोजन समता कालोनी स्थित मैक कालेज में 3 सितंबर को किया गया है। शाइन 2023में शहर के 75 स्कूलों के करीबन 2500 छात्र-छात्राएं शामिल होंगी जो सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चलनी वाली स्पर्धाओं में अपना हुनर दिखाएंगे। यह आयोजन का 12 वां संस्करण है।

यह जानकारी क्लब अध्यक्ष रोटरियन रवींद्र सिरे, क्लब सचिव  रोटरियान मनोज अग्रवाल एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष रोटेरियन सौरभ अग्रवाल, रोटेरियन शुभंकर गुप्ता तथा रोटेरियन साकेत सिंघानिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होने बताया कि यूथ फेस्टिवल शाइन 2023में प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। इस मेगा यूथ फेस्टिवल में मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर सेक्शन में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं। उनके साथ क्लास टीचर और को-ऑडिनेटर भी शामिल है।  यूथ फेस्टिवल में योगा, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पर्धाओं में छात्र अपने हुनर का प्रर्दशन कर सकते हैं । स्पर्धा की विजेता टीमों को आयोजन समिति की ओर से स्कूल ऑफ द स्कूल अवार्ड 2023 प्रदान किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments