तिल्दा नेवरा -तिल्दा शहर कांग्रेस व ग्रामीण अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पु बंजारे पाठ्य पुस्तक पूर्व अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी .पर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधयक जनक राम वर्मा बतौर अतिथि शामिल हुए।इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।

कांग्रेस कमिटी ने तिल्दा शहर कांग्रेस का अध्यक्ष अजितेश शर्मा व ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष बलदाऊ साहू को नियुक्त किया गया है। पदभार ग्रहण करवाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। समारोह में जिला अध्यक्ष पप्पु बंजारे ने कहा कि दोनों अध्यक्षों की नियुक्ति कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुरूप, पूर्णत: लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनियुक्त अध्यक्ष हर एक कार्यकर्ता को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी भूमिका निभाएंगे। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इनका पदभार ग्रहण है, 2028 में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण हम सभी मिलकर करवाएंगे।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को संंबोधित करते हुए पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फैल है ।उन्होंने कहा कि आज नक्सल मामलों में जो सफलता मिल रही है, वह कांग्रेस सरकार के दौरान बनाई हुई नीतियों का ही नतीजा है।कार्यक्रम के दौरान पूर्व शहर अध्यक्ष देवदास टंडन ने नवनियुक्त अध्यक्ष को औपचारिक रूप से पदभार सौंपा.

शपथग्रहण कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष अजितेश और बलदाऊ का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत कर बधाइयां दीं.दोनों अध्यक्ष ने कहा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा और सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका में लाया जाएगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम गोयल.मोतीलाल हिंदूजा.शकर लाल शर्मा . देवेंद्र वर्मालक्ष्मी नारायण वर्मा.ओम ठाकुर प्रकाश मेघानी के कृष्णमूर्ति. संजय भोजवानी सुनील सोनी मौजूद प्रशांत गुप्ता .अनिल बत्रा, योगेंद्र पटेल, सोनी सहित दिनेश वर्मा, रतन चंद निषाद ,गजानंद साहू, योगेंद्र साहू ,सनत सेन, नानक छाबड़िया. देवदास टंडन कैलाश गांधी, पवन बघेल, जितेंद्र धुरव. योगेंद्र पटेल. रवि बाधे , दिनेश वर्मा अनूप रवानी उपस्थित रहे.

