Saturday, January 31, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को देश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को निर्देश दिया कि हर स्कूल में लड़कियों को फ्री में सैनेटरी पैड बांटना अनिवार्य होगा। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग वॉशरूम बनाने होंगे। जो स्कूल ऐसा नहीं कर पाएंगे, उनकी मान्यता रद्द की जाएगी।इसके साथ ही कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि हर स्कूल में दिव्यांगों के अनुकूल (डिसेबल फ्रेंडली) टॉयलेट बनाए जाएं।केंद्र सरकार की मासिक धर्म स्वच्छता नीति (Menstrual Hygiene Policy) को पूरे देश में लागू करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में पिछले 4 सालों से सुनवाई चल रही थी। कोर्ट ने आज सिर्फ फैसला सुनाया है।सोशल वर्कर जया ठाकुर ने 2022 में एक जनहित याचिका लगाई थी। उनकी मांग थी कि मेन्स्ट्रुयल हाइजीन पॉलिसी को पूरे देश में लागू किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट बोला-स्कूलों में लड़कियों को फ्री सैनेटरी पैड मिले

अंबिकापुर जिले में एक भीषण सडक हादसा  हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया।हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गंभीर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।इसके अलावा जांजगीर चापा जिले में भी एक पिकअप ने साइकिल सवार छात्र को कुचलजिससे छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणां ने चक्का जाम कर दिया।

पल भर में छीन गई कई परिवारों की खुशियां,

छत्तीसगढ़ के कई जिले में शुक्रवार को उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब देशी-विदेशी शराब दुकान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया।मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन शराब दुकान खोले जाने से जुड़ा है, जिसको लेकर कांग्रेसियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली।महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सरकार द्वारा शराब दुकान बंद ना रखे जाने को लेकर कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इधर दुर्ग आबकारी विभाग पहुंचकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  प्रदर्शनकारियों के अनुसार आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि महात्मा गांधी जिन्हें पूरा विश्व मानता है, 90 देशों में जिनकी प्रतिमा लगी हुई है, जिन्हें अहिंसा का पुजारी कहा जाता है, उनकी पुण्यतिथि पर शराब दुकानों को खुले रहना अपने आप में भाजपा के कथनी और करनी को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खुलीं शराब दुकानें,

माध्य प्रदेश के रीवा  शहर से छेड़छाड़ का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहाँ एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने स्कूल परिसर के अंदर घुसकर कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहे इस अधेड़ को शिक्षकों ने मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।पूरा मामला अमहिया थाना क्षेत्र का है। आरोपी पिछले काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था और उसका पीछा करता था। शुक्रवार को आरोपी की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह छात्रा का पीछा करते हुए स्कूल के मुख्य गेट से अंदर घुस गया। स्कूल परिसर के भीतर उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया।अधेड़ की इस हरकत को देखते हुए स्कूल के शिक्षक तुरंत मौके पर पहुँचे। शिक्षकों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया।

कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था अधेड़,

माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (DGGI) रायपुर जोनल यूनिट ने बड़े पैमाने पर GST चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए कारोबारी संतोष वाधवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोबीती रात करीब 9 बजे रायपुर से हिरासत में लिया गया।DGGI की प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस मामले में करीब 80 करोड़ रुपए के फर्जी इनवॉइस बनाए गए। इन इनवॉइस के आधार पर गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लिया गया, जिससे सरकारी खजाने में जाने वाले करीब 14 करोड़ की टैक्स चोरी की गई है।जांच में सामने आया है कि संतोष वाधवानी अपने बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म मेसर्स विजय लक्ष्मी ट्रेड कंपनी का संचालन कर रहा था। इसी फर्म के जरिए बिना किसी वास्तविक माल या सेवा की आपूर्ति किए फर्जी इनवॉइस जारी किए गए।

फर्जी इनवॉइस से 14 करोड़ की GST चोरी

बिलासपुर में बच्चों और युवाओं को नशीले इंजेक्शन और टैबलेट बेचने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और नाइट्रा टैबलेट जब्त किए गए हैं।दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। सीएसपी कोतवाली गगन कुमार ने बताया कि जूना बिलासपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति बच्चों को नशीले इंजेक्शन देकर उन्हें नशे का आदी बना रहा था। सूचना मिलने पर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन विश्वकर्मा उर्फ टेंगा (25) बताया।तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 400 नग एविल इंजेक्शन शीशी, ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन टैबलेट, इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज, नशीली दवाओं की खाली शीशियां और 700 रुपए कैश बरामद हुए। पुलिस को देखकर कुछ नाबालिग बच्चे मौके से भाग निकले।

बच्चों को नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पत्नी ने लकवाग्रस्त पति को कीटनाशक पिलाकर मार डाला। पत्नी ने फूलों में छिड़काव के बहाने बेटे से कीटनाशक मंगवाया था। बेटे ने पुलिस को बताया कि मां किसी से फोन पर बात करती थी। पुलिस ने अफेयर की आशंका जताई है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। अरुण सिंह (38) परिवार के साथ आशा नगर लाटा में रहता था। डेढ़ साल पहले उसे लकवा मार गया था। वह पूरी तरह पत्नी बंटी देवी (35) पर डिपेंड था। 27 जनवरी के शाम पत्नी ने पानी में कीटनाशक मिलाया और पति को पिला दिया।इस दौरान बेटी ने मां को पानी में कीटनाशक मिलाते देख लिया था। अपने बड़े भाई (13 वर्ष) को इसकी जानकारी दी। बच्चों ने घर में रखी कीटनाशक की शीशी देखी,जो पूरी तरह खाली थी।

पत्नी ने पति को कीटनाशक पिलाकर मार-डाला
रिकॉर्ड तेजी के बीच सर्राफा बाजार में शुक्रवार को कोहराम मच गया। रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के ठीक अगले ही दिन चांदी की चमक फीकी पड़ गई और इसमें ₹20,000 प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली की आंधी और वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के चलते न केवल चांदी बल्कि सोने की कीमतों में भी भारी मुनाफावसूली देखी। गुरुवार को अपने सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने वाली चांदी शुक्रवार को औंधे मुंह गिरी।एमसीएक्स पर एक ही दिन में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 84000 (83,977 रुपये पर) रुपये के करीब फिसल गई। इसमें करीब 21% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और भाव 3,15,916 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इस बीच, फरवरी डिलीवरी वाला सोना 15,246 रुपये यानी 9 फीसदी फिसलकर 1,54,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी में 84000 रुपये की भारी गिरावट.सोना भी 15000 फिसला

दुर्ग में जिला पुलिस ने एक बार फिर सूदखोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पीड़ित को 1.60 लाख रुपये उधार दिए गए थे, जिसके एवज में वह मूलधन और ब्याज के रूप में 22 लाख रुपये की मांग कर रहा था। रकम की वसूली के लिए कर्जदार को लगातार धमकियां दी जा रही थीं। आखिरकार, तंग आकर कर्जदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पद्मनाभपुर थाने की पुलिस ने आरोपी सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी हरीश पारख के पास से इकरारनामा, 11 चेक बुक और साहूकारी लाइसेंस जब्त किया है। पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसने आरोपी हरीश पारख से 1,60,000 रुपये उधार लिए थे।3,20,000 रुपये का भुगतान कर दिया था,बावजूद आरोपी ने अवैध तरीके से स्टेट बैंक के 11 खाली चेक पर हस्ताक्षर करवाकर 22 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।

दुर्ग में सूदखोर गिरफ्तार: 1.60 लाख के बदले 22 लाख की मांग,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments