तिल्दा- नेवरा
तिल्दा नेवरा शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रामविलास राठी 70 साल का गुरुवार को निधन हो गया . उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू हुई यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और शहर की गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
उनका अंतिम संस्कार नेवरा शाम को सार्वजनिक मारवाड़ी शमशान घाट में किया गया .वे कांग्रेसी नेता नीरज राठी नीलेश राठी के पिता एवं अशोक राठी बंटी राठी के बड़े भाई थे.

