पहले चोरी की रिपोर्ट लिखने से इंकार किया,फिर जानकर भी किया अज्ञात चोरो के नाम FIR…
तिल्दा नेवरा -तिल्दा की एक महिला अपनी खेत से धान फसल की हुई चोरी के मामले को लेकर पिछले डेढ़ महीने से तिल्दा पुलिस थाने के चक्कर काट रही है.. महिला डेढ़ महीने पहले 20 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराने तिल्दा पुलिस थाने पहुंची थी ..लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बजाय उनसे आवेदन लेकर चलता कर दिया .. उसके बाद से वह लगातार थाने के चक्कर लगा रही है .पहले तो पुलिस रिपोर्ट लिखने से साफ इनकार करती रही.मामले की शिकायत आवेदिका के द्वारा पुलिस के आला अफसर से भी की गई बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई.. पुलिस के द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखे जाने से दुखी महिला ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर दी.

उसके बाद थाना के टीआई ने 4 जनवरी 2026 यानि की सवा महीने बाद आवेदिका को थाने बुलाकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफ आर दर्ज कर लिया. जबकि महिला ने चोरी करने वालो के नाम पुलिस को बताए थे ,और शिकायत पात्र में भी लिखकर दिए थे . बावजूद पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज न कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध FIR लिखा गया..अब आवेदिका आशा साहू आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रही है .आशा साहू ने बताया की पिछले साल भी खेत से लहलहाती पकी फसल की चोरी हुई थी बाद में आधा. दर्जन आरोपी पकड़े गए थे.उसका आरोप है की उन्ही लोगो ने फिर अन्य लोगो के साथ मिलकर उनकी फसल चोरी की है .लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नही कर रही है .आशा साहू ने यह भी बताया कि जब धान की बुआई करने के लिए मजदूरों को लेकर वह अपने खेतों में गई थी तो उसे धान बोने से रोका जा रहा था ,शिकायत करने के बाद तिल्दा थाना से पहुंची पुलिस के सामने में बुआई की गई थी..
दरअसल जिन खेतों में आशा साहू ने धान की बुवाई की है वह 11.5 एकड़ कृषि भूमि उसे मायके से हिस्से में मिली है.. हिस्सा बटवारा लेने के बाद भाई अपनी इकलौती बहन के दुश्मन बन गए हैं और वे बहन को परेशान कर रहे हैं. ताकि उनकी बहन या तो जमीन को छोड़कर चली जाए या फिर में उन्हीं के पास खेत को औने-पौने दाम में बेच दे.वर्तमान में जमीं की कींमत लगभग पौने 3 करोड़ है इसलिए भाइयो की नजर इस कृषि भूमि पर है .उनका आरोप है कि भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके पति व उनके ऊपर एक दो बार मारने के लिए हमला भी किया है. उनका कहना है कि मेरे भाइयों पर कुछ नेताओं का वरदहस्त है. जिसके कारण पुलिस उनके ऊपर कारवाई करने से बच रही है.
आशा देवी ने इस मामले को लेकर एस डीएम से शिकायत करते हुए खेत से चोरी की गई फसल वापस दिलाने की फरियाद की है .आशा देवी का कहना है कि जब हमने खेत में बुवाई की थी तब पुलिस मौके पर मौजूद थी ऐसे में थाना प्रभारी का बार-बार यह कहना कि धान की बुवाई की गई थी या नहीं? धान किसने बोया था इसकी हम जांच कर रहे हैं उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा मेरी लड़ाई जारी रहेगी..
टी आई रमाकांत तिवारी का कहना है कि अज्ञात आरोपियों को खराब मामला पंजीबद्ध किया गया है मामले की जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी

