तिल्दा में 5 दिवसीय बलोदा बाजार विधानसभा स्तरीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
तिल्दा नेवरा =तिल्दा में 5 दिवसीय बलोदा बाजार विधानसभा स्तरीय प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएनबी स्कूल मैदान पर शुक्रवार को मुख्य अतिथि मंत्री टंकराम वर्मा , विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल,भाजपा नेता राम पंजवानी माँ भारती के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व् पूजा कर फीता काटकर किया..

उद्घाटन समारोह के बाद, मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्वयं बैटिंग कर क्रिकेट मैच का औपचारिक उद्घाटन किया।उसके बाद उन्होंने बालिंगभी की .प्रतियोगिता के पहले दिन 2 मैच खेले गए पहला मैच वार्ड 11. और 12 के बीच हुआ इस मैच को वार्ड 11ने जीतहासिल की जबकि दूसरा मैच बिजली विभाग और वार्ड 6के बीच खेला गया इसमें बिजली विभाग टीम ने जित दर्ज की … की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस अवसर पर

इस अवसर पर मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने उद्बोधन में खा यह टूर्नामेंट न केवल क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी खेल क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उनमें टीम भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने क्रिकेट मैच प्रतियोगिता की बधाई देते कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है.. उन्होंने खिलाडियों का हौसला अफजाई करते एक शायरी की चार पक्तियों पढ़कर कहा कि “पानी से भिगोगे तो गिलास बदलोगे.. खेल खेलकर “पसीने से भिगोगे तो इतिहास बदलोगे’
जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी प्रतिभाओं को बेहतर मंच और सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, ताकि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। उन्होंने तिल्दा नेवरा में प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, आयोजकों एवं खेल प्रेमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस आयोजन ने जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा दी है।
राम पंजवानी ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा, मंच और प्रोत्साहन मिलता है . साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभर कर सामने आते है ..
इस अवसर पर नगर पलिका अध्यक्ष चन्द्र कला ,पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन.भजपा नेता यशवंत वर्मा,,जनपद सदस्य नरसिंह वर्मा सौरभ जैन सुधांशु शर्मा ईश्वर यादव विनोद नेम दिनेश साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।..

