रायपुर
नगर पालिका निगम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव संचालक, सहसंचालक और समन्वयकों की नियुक्ति की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की जारी लिस्ट में 10 नगरी पालिका निगम के लिए चुनाव संचालक, सहसंचालक और समन्वयकों का नाम शामिल है. लिस्ट में कई मंत्री, सांसद और विधायकों के नाम भी शामिल हैं. इन सभी दिग्गजों को पार्टी ने चुनाव की कमान सौंपी है. वहीं कुछ वरिष्ठ नेताओं को भी इस चुनाव में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई है.
चुनाव प्रभारियों की लिस्ट को देखकर लगता है कि बीजेपी जीत के लिए पूरी ताकत से मैदान में उतर रही है. पार्टी कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट में भाजपा प्रदेश कार्यालय से प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा के हस्ताक्षर हैं.
पूर्व मंत्री और संसद बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर नगर पालिका निगम का चुनाव संचालक बनाया गया है. वहीं विधायक राजेश मूणत को सहसंचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा चंद्रशेखर साहू, सच्चिदानंद उपासने और श्रीचंद सुंदरानी को समन्वयक बनाया गया है.
पार्टी ने बिलासपुर नगर पालिका निगम की जवाबदारी पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल को सौंपी है. अमर अग्रवाल को चुनाव संचालक बनाया गया है. धर्मजीत सिंह को सहसंचालक बनाया गया है. इसके अलावा रामदेव कुमावत और किशोर राय को समन्वयक बनाया गया है.
दुर्ग की जवाबदारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दी गई है. पार्टी ने उनको दुर्ग के लिए संचालक बनाया है. गजेंद्र यादव और राजीव अग्रवाल को सहसंचालक बनाया गया है. उषा टावरी और कांतिलाल बोथरा समन्वयक बनाए गए हैं.
कोरबा की जवाबदारी मंत्री लखन लाल देवांगन को दी गई है. पार्टी ने लखन लाल देवांगन को संचालक नियुक्त किया है. विकास रंजन महतो को सहसंचालक बनाया गया है जबकी ननकी राम कंवर और जोगेश लाम्बा समन्वयक बनाए गए हैं.
पार्टी ने अंबिकापुर की जवाबदारी राजेश अग्रवाल को दी है. राजेश अग्रवाल के साथ दो सहसंचालक बनाए गए हैं जिसमें प्रबोध मिंज और प्रशांत त्रिपाठी का नाम शामिल है. समन्वयक कमलभान सिंह और कर्ताराम अग्रवाल को बनाया गया है.
पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को चिरमिरी की जिम्मेदारी सौंपी है. मंंत्री के साथ भैया लाल राजवाड़े को सहसंचालक बनाया गया है. अनिल केसरवानी और प्रेमकांत झा को समन्वयक नियुक्त किया गया है.
धमतरी की जवाबदारी पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर को दी गई है. राजेंद्र शर्मा को सहसंचालक बनाया गया है. इंदर चोपड़ा, कुंज लाल देवांगन और निर्मल बरडिया को समन्वयक बनाया गया है.
पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी है. अभिषेक सिंह को राजनांदगांव का संचालक बनाया गया है. संतोष अग्रवाल सहसंचालक बनाये गए हैं. अशोक शर्मा, खूबचंद पारख को समन्वयक बनाया गया है.
जगदलपुर की कमान मंत्री केदार कश्यप को सौंप गई है. उनके साथ शारदा अवस्थी और श्री निवास राव को सहसंचालक बनाया गया है. संतोष बाफना और राजाराम समन्वयक बनाए गए हैं.
रायगढ़ के संचालक वित्त मंत्री ओपी चौधरी बनाए गए हैं. विजय अग्रवाल को सहसंचालक बनाया गया है. गुरपाल सिंह भल्ला और गौतम अग्रवाल समन्वयक बने हैं.

