Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में हाईवा ने कार को मारी टक्कर. कार सवार युवक-युवती की...

बिलासपुर में हाईवा ने कार को मारी टक्कर. कार सवार युवक-युवती की मौत, 2 घायल

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा हो गया तेज रफ्तार कार मुरुम लोड हाईवा से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गाए । बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कार बेकाबू हो गई। और हाईवा से  से टकरा गई .घटना के बाद चालक हाईवा को छोड़कर फरार हो गया मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।मृतकों की पहचान हिमांशु राठौर 22 साल और अंशु चंद्रा 21 साल के रूप में की गई है। दोनों जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले थे। शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। हादसे का LIVE वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी फिल्मी स्टाइल में यू-टर्न होकर हाईवा से टकराकर आगे बढ़ती नजर आ रही है।

पूरा हादसा बीती देर रात का है बताया जा रहा है  शराब पार्टी के बाद जांजगीर के रहने वाले हिमांशु राठौर, अंशु चंद्रा, आनंद चंद्रा और नीरज दुबे कोरबा पासिंग कार से घूमने के लिए निकले थे। रात साढ़े 11 बजे उनकी कार नूतन चौक के पास पहुंची थी। कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस दौरान कार चला रहे युवक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे कार बेकाबू होकर घूमकर  मुरुम लोड हाईवा के सामने आ गई । इससे हाईवा और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं ड्राइवर सीट के बगल में बैठी युवती अंशु चंद्रा कार के डेशबोर्ड से टकराकर चिपक गई। वहीं कार चला रहा युवक भी घायल हो गया उसे काफी  गंभीर चोटें आईं है । इसहादसे में  अंशु चंद्रा और हिमांशु राठौर की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं पीछे की सीट पर बैठे आनंद चंद्रा और नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हैं।

टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि घटना के बाद कार में हिमांशु राठौर, अंशु चंद्रा, आनंद चंद्रा और नीरज दुबे फंसे हुए थे। शरीर के हर हिस्से में चोट के निशान हैं। स्थानीय लोगों की मदद से 2 लाश और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हाईवा ड्राइवर और कार सवार युवक-युवती को भीड़ ने घेर लिया। नूतन चौक के बीच लोगों की भीड़ जमा होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद चौक से भीड़ को हटाया। इसके बाद ट्रैफिक क्लियर हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments