Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़बिगड़ती कानून व्यवस्था सट्टा,शराब के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: तिल्दा थाना का घेराव, तहसीलदार...

बिगड़ती कानून व्यवस्था सट्टा,शराब के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: तिल्दा थाना का घेराव, तहसीलदार और डीएसपी को सौपा ज्ञापन 

तिल्दा नेवरा ..

तिल्दा नेवरा क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था हत्या, अपहरण, सूखा नशा,सट्टा के विरोध में जिला कांग्रेस कमेंटी के आव्हान पर कांग्रेस ने  सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन कर तिल्दा थाना का घेराव किया .रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी,पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक जनक राम वर्मा की विशेष उपस्थिति में आयोजित धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन के विरोध जमकर नारेबाजी करते हुए ठाणे का घेराव किया ,बाद में  थाना परिसर में डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी एव तहसील दार को ज्ञापन सौपा गया.

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले सभी कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता गुरु घासीदास चौक स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए.. यहां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि तिल्दा नेवरा शहर में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है सट्टा खुलेआम लिखा जा रहा है .गली गली में शराब बिक रही है. सुखानशा कर युवा हत्या कर रहे हैं ,बावजूद पुलिस प्रशासन मौन है लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, और इसका खुलकर विरोध करेगी. शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि तिल्दा नेवरा शहर हमेशा शांत रहा है.., लेकिन शहर में अब अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, सट्टा जुआ शराब को शायद पुलिस अपराध नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराधों का हम पुरजोर विरोध करेंगे आज हम प्रदर्शन और थाने का घेराव कर रहे हैं इसके बाद भी अगर सट्टा जुआ बंद नहीं हुआ और अपराध नहीं घटा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

इसके बाद दोपहर  3 बजे कांग्रेसी नेता राजेंद्र बंजारे, शैलेश नितिन त्रिवेदी ,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अजितेश शर्मा. बलदंउ वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा के साथ सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर पुलिस थाना पहुंचे और थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे. इस दौरान पुलिस द्वारा थाने का मेन गेट बंद कर जंजीर लगा दी गई थी ,बावजूद  प्रदर्शनकारी थाना परिसर जाने में कामयाब हो गए और 15 से 20 मिनट तक नारेबाजी करते रहे.. यहां भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा की शांत इलाका माने जाने वाले तिल्दा एवं आसपास के ग्रामीण इलाके  में हत्या, अपहरण, लूट,जैसी घटनाए बढ़ गई है ,

सट्टे जुआ,में लोग बर्बाद हो रहे है.नशे  के आगोश में युवा अपना जीवन तबाह कर रहे है..अवैध शराब की बिक्री से अपराधों में भयावह वृद्धि हुई है। लगातार  हो रही घटनाओ के बावजूद  पुलिस-प्रशासन की ओर से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न होने से जनता में भय का माहौल है, जबकि भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली राज्य सरकार कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

तिल्दा थाने में उपस्थित तहसीलदार और डीएसपी को  राज्यपाल और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा गया यहा कांग्रेस नेताओ ने  कहा कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है और प्रशासन से जवाब मांगेगी। कांग्रेस का यह घेराव केवल विरोध नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा की लड़ाई है।इस मौके पर,कांग्रेस के युवा नेता ओम ठाकुर,मोती हिंदुजा राम गिद्लानी ,प्रशांत गुप्ता .प्रकाश मेघानी, शंकर शर्मा .सुनील सोनी, के कृष्णमूर्ति, अनिल बत्रा, पटेल, सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी दिनेश वर्मा, देवेंद्र वर्मा, रतन चंद निषाद ,गजानंद साहू, योगेंद्र साहू ,सनत सेन, नानक छाबड़िया. देवदास टंडन कैलाश गांधी, पवन बघेल, जितेंद्र धुरव. योगेंद्र पटेल. रवि बाधे , दिनेश वर्माउपस्थित थे ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments