रायपुर- राजधानी रायपुर में एक युवती ने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म इण्डस्ट्रीज के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया था, जहां दोनों ने शादी की। उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू ने शादी से मुकरते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पुलिस मुलाहिजा के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का है। यहां पर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू रहते हैं। यहीं पर मोहित अपने कथिक गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट की है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू उसे उज्जैन ले गया था, जहां दोनों ने शादी की। उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू ने शादी से मुकरते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान युवती को गंभीर चोटें आईं, लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
इधर सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में युवती के सिर से खून बहता साफ देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी प्रतीत होता है कि उस पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया है। घटना के बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि मोहित साहू पहले से ही शादीशुदा है जो पत्नी और पीड़िता को अलग-अलग जगह पर रखा था। मोहित साहू और पीड़िता के बीच पहले वाद विवाद हुआ, जिसके बाद मोहित साहू ने युवती के घर में घुसकर किसी ठोस वस्तु से सिर पर हमला किया है। जिसकी वजह से उसके सिर पर गहरी चोट लगी और खून बहने लगा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू का विवादों से नाता रहा है। इससे पहले दिग्गज डायरेक्टर सतीश जैन के साथ आपसी मतभेद और विवाद की खबरे सामने आई थी। दोनों के बीच बयानों के तीखें तीर चले थे। सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया था। फिल्म इंडस्ट्री में उस समय कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सहमति भी बन गई थी।

