रायपुर
रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया । राजधानी में सांसद और मंत्री रैली में शामिल हुए । बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता रैलियों में शामिल हुए ।
नामांकन करने की आखिरी तारीख होने कारण नामांकन दाखिल करने वालो के साथ समर्थको का मेला लगा रहा रायपुर में भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार मीनल चौबे और 70 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया दूसरी तरफ कांग्रेस महापौर पद की प्रत्याशी दीप्ति दुबे आज बिना किसी ताम-झाम के स्कूटी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची. न कोई रैली, न कोई शक्ति प्रदर्शन हुआ
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने कहा कि आज स्कूटी से हेलमेट पहन के आने का उद्देश्य यही के हम लोगों को मैसेज दे रहे हैं कि लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करें. आज हमने नामांकन जमा किया है. अब मैं लोगों के बीच में भी जाऊंगी. किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या हो सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
इसके पहले कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भवन गांधी मैदान से रैली निकालने की योजना थी, जिसे स्थगित कर दिया गया. स्थल पर कार्यकर्ता इंतज़ार करते रहे. नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, रायपुर शहर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और पूर्व निगम सभापति प्रमोद दुबे भी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ दुर्ग महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार नामांकन फॉर्म भरने कलेक्टर पहुंची। इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि योग्य कार्यकर्ता को टिकट दिया है। 10 निकाय हम जीत रहे हैं, जो वादा किया वो निभाया है। एक साल में जो विकास हुआ है, उसके आधार पर जनता के बीच जाएंगे।
जगदलपुर में कांग्रेस से मेयर कैंडिडेट मलकीत सिंह गैदू रैली के साथ नामांकन फॉर्म भरने के लिए पहुंचे ।

तिल्दा नेवरा में भी भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया.दोपहर डेढ़ बजे भाजपा अध्यश की उम्मीदवार चन्द्रकला वर्मा ने 22 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया.
इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा ने पार्षद प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया…
.हालांकि, भाजपा और कांग्रेस दोनों के अध्यक्ष प्रत्याशियों और ज्यादातर पार्षद प्रत्याशियों ने एक सेट नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया था ।

