तिल्दा नेवरा शहर सहित पुरे इलाके में शारदीय नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है. देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालो में माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है। शारदीय नवरात्रि के दौरान तिल्दा नेवरा शहर में मेले जैसा माहौल रहता है। शहर की सबसे पुरानी सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति पिछले 40 सालों से नवरात्र पर्व मनाते आ रही है.

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव
इसी तरह गांधी चौक में भी पिछले 40 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है.. इस बार दशहरा मैदान में समाज सेवी घनश्याम अग्रवाल, महेश अग्रवाल के नेतृत्व में आकर्षक गुफा बनाई गई है, गुफा के अंदर में माता की प्रतिमा विराजित की गई है। इसके अलावा गुफा में आकर्षक झांकी भी लगाई गई है माता का दर्शन करने व गुफा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। समिति के रिंकू रमेश अग्रवाल और रवि गांधी ने बताया कि माता का दर्शन करने लोग लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं।

दशहरा मैदान नेवरा झांकी
समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पीने के लिए ठंडा पानी वह पूरी शोले शोले व अन्य खानपान की सामग्री बाटी जा रही है। सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा दुर्गा बड़ा को आकर्षक रूप से सजाया गया है..दुर्गा बाड़ा के अंदर विशाल पंडाल बनाया गया है. जिसमें माता की प्रतिमा स्थापित की गई है.. माता के सामने भव्य गरबा का आयोजन भी किया गया है,गरबा में सभी समाज के लोग गोले ले में आकर माता के चरणों में रास गरबा कर माता की सेवा कर रहे हैं.. यहां प्रमुख रूप से विकास कोटवानी राजेश कोटवानी. जीतू माधवनी. राजेश भगवानी, निखिल गोविंदानी ,राजेश जेठवानी सहित समिति के सभी सदस्य की जी जान से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहते हैं..

दशहरा मैदान नेवरा
स्टेशन चौक गोपाल मंदिर के सामने केसरवानी मोहल्ले में भव्य माता की प्रतिमा स्थापित की गई है यहां भी पिछले 20-25 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है .दुर्गेश नशीने ने बताया की यहाँ मुहल्ले के लोग परिवार के साथ आकार गरबा और माता की सेवा करते है , इसी तरह विजय लाज के पीछे भव्य पंडाल बनाकर गेलानी परिवार के द्वारा मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई है..संजय भरत गलानी ने बताया प्रतिदिन धुमाल के साथ माता की आरती की जाती हैइसके आलावा एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर माता की प्रतिमा विराजित की गई है .जहा नवरात्रि पर्व को लेकर धूम मची हुई है, और शाम होते ही लोग घरों से मंदिर और पंडालो मैं विराजित माता के दर्शन के लिए परिवार के साथ निकलते हैं और देर रात अपने घर लौट रहे हैं.. मंदिर और पंडालो के सामने जस गीतों से सेवा मंडली वाले सदस्य माता की सेवा कर रहे हैं..

केसरवानी मुहल्ला
शहर की सबसे बड़े महामाया मंदिर,भेरवगढ़ माता मंदिर, मावली माता मंदिर, बगदाई माता मंदिर मे श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है.. महामाया मंदिर के प्रमुख संतोष सक्सेना ने बताया कि यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं..इसी तरह भैरवगढ़ माता मंदिर में भी भक्तों की लंबी लाइन लगी रहती है. अध्यक्ष सुंदरपंजवानी ने बताया रात 2 बजे तक भक्त माताता का दर्शन करने आ रहे है , तिल्दा बस्ती के मावली मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता का दर्शन कर रहे हैं.. कई मंदिरों में भजन तो कहीं संस्कृत कार्यक्रम संपन्न किए जा रहे हैं..

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव

सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति दुर्गा बाड़ा गरबा महोत्सव


