Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा-नेवरा तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह.., नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज के...

तिल्दा-नेवरा तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण समारोह.., नवनिर्वाचित पदाधिकारी समाज के विकास के लिए कार्य करें: मोतीलाल

तिल्दा नेवरा

तिल्दा-नेवरा तहसील साहू संघ के अधीनस्थ परिक्षेत्रों के नवनिर्वाचितनव पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम परसदा (कनकी) में संपन्न हुआ।मोती लाल साहू कार्यकारी अध्यक्षअखिल भारतीय तैलिक महासभा एवं विधायक, रायपुर ग्रामीण के मुख्य आतिथ्य एवं जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष  देवनाथ साहू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अभनपुर विधायक  इन्द्रकुमार साहू ,कसडोल विधायक संदीप साहू विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा कुलदेवी माँ कर्मा की पूजा अर्चना कर किया

.

समारोह में तिल्दा तहसील साहू संघ संरक्षक पोषण साहू, अध्यक्ष मनीराम साहू. उपाध्यक्ष गिरेन्द्र साहू. महिला उपाध्यक्ष संगीता साहू. संगठन सचिव फगवाराम साहू .संगठन सचिव टिकेश्वरी साहू कोषाध्यक्ष शिवकुमार अंकेक्षक बलदाऊ साहू सहसचिव रामेश्वर साहू न्याय प्रकोष्ठ संयोजक भागबली साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीता साहू छात्रावास प्रभारी त्रिलोचन साहू तहसील मीडिया प्रभारी मोनेश साहू।,बुड़ेरा परिक्षेत्र, सरारीडीह परिक्षेत्र लखना परिक्षेत्र नेवरा इकाई के पदाधिकारियों के साथ किरना रायखेड़ा परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गई । सपथ लेने के बाद सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने संकल्प लिया ।इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान  युवक युवतियों का  समाज गौरव सम्मान’ से सम्मान किया गया,

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए मोती लाल साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नए जोश के साथ सभी को साथ लेते हुए समाज के विकास और उपलब्धि के लिए मिलकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि संगठन ही समाज की शक्ति है।उन्होंने युवाओ से आव्हान करते हुए कहा कि युवा साथी वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन प्राप्त कर उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए अपनी ऊर्जा को सामाजिक में लगाते हुए समाज का विकास करें एवं मानव सेवा हेतु कार्य करने पर दे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवनाथ साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए साहू समाज के सतत विकास पर जोर   देते नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को विधायक इन्द्रकुमार साहू विधायक संदीप साहू ने भी संबोधित  किया ,,सम्मान समारोह के उपरांत  सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘चिरई के मया पिरित निनवा’ की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व तहसील अध्यक्ष  तुलाराम साहू, धरसीवा, अध्यक्ष लेखराम साहू, आरंग अध्यक्ष फागू साहू और अभनपुर अध्यक्ष श्री तुलेश साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीत मनीराम साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा), योगेश साहू, मनोहर साहू, डागेश्वर साहू, पवन साहू, संतोष साहू और झब्बू साहू सहित समस्त परिक्षेत्रीय अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

……………………………

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments