तिल्दा नेवरा -तिल्दा में एक युवक द्वारा तिल्दा पुलिस डायल 112 को झूठी सूचना देना काफी महंगा पड़ गया.पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर SDM तिल्दा के सामने पेश किया जहा से उसे सलाखों के पीछे जेल भेज दिया ..
बीती आधी रात को तिल्दा पुलिस डायल 112 में आई एक कॉल के बाद पुलिस महकमें में हडकंप मच गई.. लेकिन सूचना के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं दिखा .दरअसल तिल्दा पुलिस डायल 112 को वार्ड 19 में रहने वाले एक युवक ने रात 1 बजे सूचना दी की रेलवे पार तिल्दा बस्ती के मौली माता मंदिर के पास एक गंभीर अपराध होने वाला है. उन्होंने जानकारी देते हुए पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचने की बात कही. उधर तिल्दा नेवरा प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने तत्काल स्टाफ को बुलाया और बिना देर किए वे दलबल के साथ मावली माता मंदिर पहुंच गए.. लेकिन वहा ऐसा कुछ भी नही दिखा जिस प्रकार की जानकारी युवक के द्वारा पुलिस को दी गई थी,बावजूद पुलिस काफी देर तक वही रुकी रही.
पुलिस को सूचना देने वाला युवक भी वहां नहीं दिखा. जिस नंबर से युवक ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी थी .लेकिन जब पुलिस ने युवक के द्वारा किए गए काल पर जब संपर्क करने कल बेक किया तो उसका नंबर भी बंद मिला.पुलिस ने युवक की खोजबीन कर जब पकड़ा तो उसने पलिस को झूठी सुचना दी थी, बाद में पुलिस ने झूठी रिपोर्ट देने वाले भारत ध्रुव पिता सुखराम ध्रुव 42 सालके विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय के द्वारा असमाजिक तत्व का जेल वारंट जारी किया गयाआब युवक केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध है।

