Thursday, January 29, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़;मकान में गर्म होकर फटा AC। AC में धमाके के बाद कमरे...

छत्तीसगढ़;मकान में गर्म होकर फटा AC। AC में धमाके के बाद कमरे में लगी आग 2 की मौत:मृतकों में BJP नेता का भाई भी

रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से भाजपा नेता के भाई सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, AC फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतनी तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है।

स्थानीय पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सेक्टर-1 में रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसमें ऑटोमेशन आर्ट कंपनी का दफ्तर है। इसी दफ्तर में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतनी तेज हुआ है कि खिड़की के शीशे टूटकर नीचे जा गिरे। हादसे के समय एक महिला और एक पुरुष अंदर थे।

फायरकर्मी पहुंचे तो कमरे में धुआं भरा हुआ था। इसके बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। CSP सिविल लाइन अजय कुमार ने बताया कि, दफ्तर सेकेंड फ्लोर पर है। इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments