आध्यात्मिक समागम मन को नई दिशा और समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है..
तिल्दा नेवरा रायपुर ऑडिटोरियम हॉल,मेकाहारा में आयोजित अध्यात्म सम्मेलन एवं सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव में सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन छत्तीसगढ़ संत संगठन के द्वारा तिल्दा नेवरा के युवा उद्योगपति एवं गौशाला के संरक्षक घनश्याम अग्रवाल का सम्मान किया गया. गुजरात से पधारे परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु भूषण साहिब ने श्री अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया.घनश्याम अग्रवाल ने संतो का आशीर्वाद लते हुए कहा की सद्गुरु कबीर साहेब जी की वाणी सत्य, प्रेम और समाजिक सौहार्द का संदेश देती है तथा मानवीय मूल्यों को मजबूत करती है।इस तरह के आध्यात्मिक समागम मन को नई दिशा और समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फार्म मोदी विचार मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव दास जी साहू तिल्दा नेवरा तहसील अध्यक्ष और मोहन साहू को भी प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया गया .उक्त कार्यक्रम में गुजरात कबीर मठ. नादिया दूधाधारी मठ. रायपुर पतेश्वर धाम जमाली पाठ के अलावा अनेक प्रसिद्ध महान संतों ने घनश्याम अग्रवाल को उनके द्वारा किए जा रहे गौ माता की सेवा धर्म प्रेम, समाज सेवा की प्रशंसा भी की पूज्य संत शिरोमणि गुरु भूषण साहिब ने..कहा कि हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है। गौ सेवा मां-बाप की सेवा के समान होती है। गौ सेवा के बिना जहां हमारा जीवन अधूरा है वहीं मानवता के विकास के लिए गौ माता का घर में होना अत्यंत जरूरी होती है।